Advertisement
रांची हाइकोर्ट में जज बने कैलाश प्रसाद देव का बोकारो से है नाता
बसंत मधुकर बोकारो : रांची हाइ कोर्ट में जज बने कैलाश प्रसाद देव का बोकारो से गहरा नाता है. वह बोकारो में पले-बढ़े. स्कूली शिक्षा पूरी की. वह अपने चचेरे भाई एपी देव के साथ रहते थे. को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 257 निवासी बीएसएल के एजीएम किशन चंद, कैलाश प्रसाद देव के स्कूल वक्त […]
बसंत मधुकर
बोकारो : रांची हाइ कोर्ट में जज बने कैलाश प्रसाद देव का बोकारो से गहरा नाता है. वह बोकारो में पले-बढ़े. स्कूली शिक्षा पूरी की. वह अपने चचेरे भाई एपी देव के साथ रहते थे. को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 257 निवासी बीएसएल के एजीएम किशन चंद, कैलाश प्रसाद देव के स्कूल वक्त के मित्र हैं. दोनों ने बोकारो के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय में साथ में शिक्षा ग्रहण की थी. आज भी दोनों में गहरी दोस्ती है. हर खास पल में दोनों का परिवार साथ रहता है. किशन चंद बताते हैं कि कैलाश प्रसाद देव स्कूल समय से सिद्धांतों के प्रति सजग रहते थे. उन्हें सरकारी व्यवस्था, न्यायपालिका पर विश्वास रहा है. स्पष्ट विचार रखने वाले लोगों में से हैं.
वह बताते हैं : दो भाइयों में छोटे कैलाश के पिता समेंद्र प्रसाद देव पुलिस विभाग में कार्यरत थे. नौकरी की प्रकृति स्थानांतरण वाली होने के कारण वह अपने चचेरे भाई एपी देव के साथ रहकर पढ़ाई करते थे. मूलत: देवघर जिला के शिवहर निवासी कैलाश के बड़े भाई सिविल सर्विस में थे. फिलहाल रिजाइन करने के बाद दिल्ली में रह रहे है. किशन चंद बताते है: कैलाश के चचेरे भाई एपी देव पहले सेक्टर 3 में रहते थे बाद में वह सेक्टर 4 में रहने लगे. एपी देव बीएसएल से सेवानिवृत्ति के बाद अभी बियाडा हाउसिंग कॉलोनी में रहते है. कैलाश सीबीआइ के भी वकील रह चुके है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement