22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ से मिला मजदूर का शव, हत्या का लगाया आरोप

तीन दोस्तों के साथ गया था शराब पीने हिरासत में लिये गये दोस्त पत्नी ने थाना में दिया आवेदन चास : चास आइटीआइ मोड़ स्थित कृषि बाजार समिति की एक दुकान के फुटपाथ से शुक्रवार को पुलिस ने एक मजदूर का शव बरामद किया. उसकी पहचान दारोगी यादव (55) पटेल नगर निवासी के रूप में […]

तीन दोस्तों के साथ गया था शराब पीने
हिरासत में लिये गये दोस्त
पत्नी ने थाना में दिया आवेदन
चास : चास आइटीआइ मोड़ स्थित कृषि बाजार समिति की एक दुकान के फुटपाथ से शुक्रवार को पुलिस ने एक मजदूर का शव बरामद किया. उसकी पहचान दारोगी यादव (55) पटेल नगर निवासी के रूप में की गयी है.
उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाये गये हैं. पुलिस को पूछताछ के क्रम में पता चला कि मृतक अपने तीन दोस्तों के साथ गुरुवार की शाम में चंदनकियारी के हरिडीह में शराब पीने के लिए गया था. जबकि मृतक की पत्नी सिहंता देवी ने हत्या कर शव फुटपाथ पर रखने का आरोप लगाया है. उसने थाना में तीनों दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस ने मामले में मृतक के तीनों दोस्तों भवानीपुर साइड निवासी ऑटो चालक साधु कर्मकार, मथुरापुर जमुई निवासी राजू यादव व कौआकोल नवादा के किशोरी यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
आरोपियों ने बताया कि वे सभी साधु की ऑटो से हरिडीह शराब पीने गये थे. इस दौरान अत्यधिक शराब पीने के कारण दारोगी की हालत खराब हो गयी थी. इसलिए सभी ने उसे कृषि बाजार समिति के फुटपाथ पर सुला दिया. जांच में एक आरोपी के सर पर भी चोट का निशान पाया गया है. सिहंता देवी का आरोप है कि शराब पीने के बाद आपस में मारपीट हुई होगी. इसी दौरान उनके पति की जान चली गयी, तो आरोपियों ने उसे फुटपाथ पर छोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. चास थाना इंचार्ज सह प्रशिक्षु डीएसपी रंजीत कुमार लकड़ा ने बताया : पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पायेगा कि दोरागी की मृत्यु कैसे हुई. संदेह के आधार पर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. मामले का जल्द खुलासा कर दिया जायेगा.
मोटिया मजदूर था दारोगी : दारोगी मूल रूप से बिहार स्थित नवादा जिले के कोरबाग गांव का रहने वाला था. बाजार समिति में वह पिछले दस वर्षों से मोटिया मजदूर था. वह पटेल नगर में किराये के एक कमरे में पत्नी व एक पुत्र के साथ रहता था. मृतक के गांव व आसपास के कुछ युवक भी बाजार समिति में कार्य करते हैं. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें