बोकारो : बीएसएल के सिंटर प्लांट के बैंड-1 के कैपिटल रिपेयर का कार्य समय पर पूरा कर लेने के बाद मंगलवार को सिंटर बैंड-1 का उद्घाटन किया गया़ मौके पर महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) पीके मोहन, महाप्रबंधक (यांत्रिक) बीपी सिंह, उप महाप्रबंधकगण व सिंटर प्लांट समेत सहयोगी विभागों के वरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
11 दिसंबर को शुरू हुए रिपेयर के दौरान विंड मेन बॉक्स, चार वैक्यूम चैंबर, एक वैक्यूम चैंबर, चार स्लिव, दो कम्पेन्सेटर, सिंटर मशीन की सीलिंग सिस्टम, गाइट ट्रैक लाईनर व हर्थ की मरम्मत की गयी. एग्झास्टर के केसिंग व मोटर, गियर बॉक्स, ब्रेक असेम्बली, 97 व्हील, रोटर, ड्राइव सॉफ्ट आदि का बदलाव किया गया़ रिपेयर के बाद सिंटर बैंड-1 अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहा है़ कैपिटल रिपेयर में सिंटर प्लांट के साथ भारी अनुरक्षण (यांत्रिक), भारी अनुरक्षण (विद्युत), कैपिटल रिपेयर (यांत्रिक), कैपिटल रिपेयर (विद्युत), सामान्य अनुरक्षण (यांत्रिक), आइ एंड ए, आरइडी, सीइडी, पीइबी आदि विभागों ने महत्वपूर्ण योगदान किया़