24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता के आरोप में दो मुखिया हुए पदमुक्त

बोकारो डीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई आराेपियों के खिलाफ जल्द होगी प्राथमिकी चास : बोकारो डीसी के निर्देश पर चास प्रखंड क्षेत्र के दो मुखियाओं को वित्तीय अनियमितता के आरोप में पद मुक्त किया गया है. प्राप्त निर्देश के तहत प्रखंड क्षेत्र के अलकुशा पंचायत के मुखिया आदरी देवी व घटियाली पूर्वी पंचायत के […]

बोकारो डीसी के निर्देश पर हुई कार्रवाई

आराेपियों के खिलाफ जल्द होगी प्राथमिकी
चास : बोकारो डीसी के निर्देश पर चास प्रखंड क्षेत्र के दो मुखियाओं को वित्तीय अनियमितता के आरोप में पद मुक्त किया गया है. प्राप्त निर्देश के तहत प्रखंड क्षेत्र के अलकुशा पंचायत के मुखिया आदरी देवी व घटियाली पूर्वी पंचायत के मुखिया निरंजन कपरदार को मुखिया पद से पदमुक्त कर दिया गया है. चास बीडीओ को दोनों मुखिया के खिलाफ अनियमितता व भ्रष्टाचार के साक्ष्यों के साथ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है. चास बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि दोनों मुखिया को पद मुक्त करने के लिये साथ ही उपमुखिया को पदभार देने के लिये दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. शीघ्र ही आरोपी मुखियाओं के खिलाफ संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
मुखिया संघ ने की आदरी देवी को आरोप मुक्त करने की मांग : चास प्रखंड मुखिया संघ का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपकर अलकुशा पंचायत की मुखिया आदरी देवी को आरोप मुक्त करने की मांग की है.अध्यक्ष मंतोष सोरेन ने कहा कि आदरी देवी पर लगा आरोप निराधार है. मुखिया की ओर से पंचायत क्षेत्र में सोलर लाइट लगाया गया है. इस बात को पंचायतवासी भी जानते हैं. इसलिये मुखिया पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाना गलत है. मामले को फिर से जांच कराने की मांग की. कहा कि एक ज्ञापन बोकारो डीसी को भी दिया गया है. मौके पर मुखिया मुख्तार अंसारी, सुनीला देवी, भारती देवी, मुनिया देवी, आशारानी मिश्रा, मनोज कुमार मुर्मू, योगेंद्र रजवार, आदरी देवी, संजना देवी, रजनी देवी सहित अन्य पंचायत के मुखिया मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें