23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निगम के चिह्नित ओडी स्पॉट‍्स पर तैनात रहेंगे पुलिस बल

तैयारी. स्वच्छता सर्वेक्षण को ले समीक्षा बैठक, लिये गये कई निर्णय चास : चास अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की तैयारी को लेकर बैठक हुई. इसमें चास नगर निगम को इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिये विचार-विमर्श किया गया. चास एसडीएम सतीश चंद्रा ने बैठक की अध्यक्षता […]

तैयारी. स्वच्छता सर्वेक्षण को ले समीक्षा बैठक, लिये गये कई निर्णय

चास : चास अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की तैयारी को लेकर बैठक हुई. इसमें चास नगर निगम को इस बार के स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग दिलाने के लिये विचार-विमर्श किया गया. चास एसडीएम सतीश चंद्रा ने बैठक की अध्यक्षता किया. बैठक में निगम क्षेत्र के 17 ओडी स्पॉट पर 133 धारा लगाते हुये पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया गया. यह आदेश मंगलवार से लागू कर दिया गया है.
सभी मुख्य पथों पर लगे भारी वाहनों को हटाने के लिये ट्रैफिक डीएसपी से सहयोग लेने का निर्णय लिया गया. मुख्य सड़क के किनारे लगे सभी पेड़-पौधों पर रंग-रोगन कराना व ओडी स्पॉट क्षेत्र में पौधरोपण कराने के लिये डीएफओ को सूचित करने का फैसला लिया गया. महिलाओं के लिये अस्थायी रैन बसेरा के लिये अनुमंडल कार्यालय स्थित पंचायत भवन में स्थानांतरण करने का आदेश नगर निगम को दिया गया. निगम क्षेत्र के मुख्य सड़कों पर जगह-जगह हुये गड्ढों को मिट्टी से भरने का अशोक बिल्डकॉन को निर्देश देने का फैसला लिया गया.
वहीं चास जलापूर्ति योजना फेज वन का सफलतापूर्वक अनुरक्षण एवं संचालन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर डीआरडीए निदेशक संदीप कुमार, निगम के कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव, नगर प्रबंधक हिमांशु मिश्रा, सब्बीर आलम, नीलांजलि आदि मौजूद थे.
13 ओडी स्पॉट पर लागू की गयी है धारा 133
भोलूर बांध क्षेत्र, हरि मंदिर तालाब, पुराना बांध मुस्कान अस्पताल के पीछे, इस्पात कॉलोनी गोउर बांध, महतो तालाब, सिंगारी जोरिया, गरगा नदी भर्रा, भलसुंधा तालाब, गरगा नदी भोजपुर कॉलोनी, माईथान साईड, गरगा नदी गाय घाट, बी ब्लॉक मांझी टोला, जेल परिसर के पीछे, ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल जोधाडीह मोड़ के पास, कृषि बाजार के पीछे, सांगजोरी तालाब, तुरी मुहल्ला आदि ओडी स्पॉट क्षेत्र में चास एसडीएम के आदेश से धारा 133 लागू किया गया है.
क्या है धारा 133 : धारा 133 के अंतर्गत आनेवाले इन क्षेत्रों में खुले में शौच करते पाये जाने पर अर्थदंड के अलावे जेल भेजने का भी प्रावधान है. इन ओडी स्पॉट‍्स से लोगों को अवगत कराने के लिये निगम को निर्देश दिया गया है.
सफाई कर्मी अधिक होने के बाद भी स्वच्छ नहीं है चास : एसडीएम
एसडीएम श्री चंद्रा निगम के अधिकारियों व कर्मियों के साथ सफाई कार्य की समीक्षा करते हुये कहा कि निगम के पास काफी सफाई कर्मी हैं, इसके बाद भी चास स्वच्छ नहीं बन पा रहा है. इस दिशा में नगर निगम को गंभीर होना होगा. अगर किसी भी वार्ड क्षेत्र में एनजीओ के माध्यम से डोर टू डोर गीला व सूखा कचरा का उठाव नहीं हो रहा है तो ऐसे स्थानों पर निगम के सफाईकर्मी स्वयं गीला व सूखा कचरा का उठाव करें. उन्होंने सफाई मित्रों, ड्राइवर को जूता, गलव्स, ड्रेस, गर्म कपड़े व सेफ्टी हेलमेट की व्यवस्था सीएसआर मद से कराने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel