Advertisement
बैंकों की शाखाओं में नहीं हैं सुरक्षा गार्ड, आये दिन होती है छिनतई, सुरक्षा नियम का नहीं हो रहा पालन
बोकारो: सुरक्षा की दृष्टि बैंक काफी महफूज जगह मानी जाती है. लाखों-करोड़ों रुपये ट्रांजेक्शन के कारण यह जरूरी भी है. सुरक्षा दृष्टि से हर बैंक में सुरक्षा गार्ड का होना जरूरी है. लेकिन, बोकारो के कुछ बैंक में सुरक्षा पहलू को लेकर तत्पर नहीं हैं. शायद इसी वजह से बैंक में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं […]
बोकारो: सुरक्षा की दृष्टि बैंक काफी महफूज जगह मानी जाती है. लाखों-करोड़ों रुपये ट्रांजेक्शन के कारण यह जरूरी भी है. सुरक्षा दृष्टि से हर बैंक में सुरक्षा गार्ड का होना जरूरी है. लेकिन, बोकारो के कुछ बैंक में सुरक्षा पहलू को लेकर तत्पर नहीं हैं. शायद इसी वजह से बैंक में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किया गया है.
ट्रांजेक्शन के आधार पर होती है गार्ड की व्यवस्था : बैंकों में सुरक्षा गार्ड का होना जरूरी है. ट्रांजेक्शन के आधार पर बैंकों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती होती है. ट्रांजेक्शन की स्थिति के अनुसार शाखा में हथियार बंद गार्ड की टोली, हथियार बंद गार्ड, बिना ऑटोमेटिक हथियार का गार्ड या बिना हथियार का गार्ड तैनात किया जाता है. बैंक जरूरत के हिसाब से प्राइवेट सिक्योरिटी या जिला पुलिस की मदद भी ले सकता है. लेकिन, बोकारो के कुछ बैंक में गार्ड है.
जब बैंक में ही गार्ड नहीं, तो एटीएम की बात कौन करे : बैंक के साथ-साथ एटीएम में भी सुरक्षा गार्ड होना जरूरी है. लेकिन शहर के कई एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं दिखते. कभी-कभी स्थिति ऐसी हो जाती है कि अगर कोई एटीएम संबंधी परेशानी किसी ग्राहक को हो जाये, तो सीधे बैंक शाखा आकर स्थिति समझनी पड़ती है. जिला में विभिन्न बैंक के 200 शाखा व 250 के करीब होम-नन होम एटीएम सेंटर है.
जिला पुलिस की टीम करती है मॉनीटरिंग : बैंकों व ग्राहकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला पुलिस के कंधों पर भी है. संबंधित क्षेत्र के थाना को बैंक की मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी दी जाती है. बैंक खुलने व बंद होने के दौरान बैंकों का दौरा जिला पुलिस करती है. कुछ जरूरी इन्क्वायरी व फाइल मेंटेनेंस का काम पुलिस के जिम्मे होता है. जब इस बाबत कुछ बैंक से जानकारी ली गयी, तो पता चला कि बोकारो पुलिस इस कार्य में भरपूर सहयोग करती है.
आये दिन होती है छिनतई की घटना : बोकारो में आये दिन बैंक के आस-पास छिनतई की घटना होती है. कई बार ऐसी स्थिति भी आयी है कि ग्राहक बैंक से पैसा लेकर निकलता है और शातिर हाथ साफ कर दिया.
बोकारो में हो चुकी है बैंक लूटने की कोशिश : बोकारो में बैंक लूटने की कोशिश हो चुकी है. सेक्टर 04 स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में अपराधियों ने धावा बोला था. हालांकि अपराधी इसमें नाकाम हुए थे. पिछले ही दिनों बैंक ऑफ इंडिया नावाडीह शाखा में दीवार काट चोरी की कोशिश की गयी थी. ऐसी कई घटना है, जो बैंक की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है. बावजूद इसके बैंकों में सुरक्षा गार्ड का नहीं होना, सवालों के घेरे में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement