Advertisement
माराफारी में ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा के अपहरण का प्रयास
बोकारो. माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी एक 13 वर्षीय छात्रा को कॉलोनी के ही कुछ बदमाशों ने दिन-दहाड़े बाइक पर बैठाकर अपहरण करने का प्रयास किया़ छात्रा व उसकी मां के शोर मचाने व विरोध करने के कारण स्थानीय लोग घटना स्थल पर जुट गये़ इसके बाद अपहर्ता छात्रा को छोड़कर बाइक से […]
बोकारो. माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी एक 13 वर्षीय छात्रा को कॉलोनी के ही कुछ बदमाशों ने दिन-दहाड़े बाइक पर बैठाकर अपहरण करने का प्रयास किया़ छात्रा व उसकी मां के शोर मचाने व विरोध करने के कारण स्थानीय लोग घटना स्थल पर जुट गये़ इसके बाद अपहर्ता छात्रा को छोड़कर बाइक से भाग गये़ घटना की प्राथमिकी छात्रा के पिता ने रविवार को माराफारी थाना में दर्ज करायी है़ मामले में आजाद नगर, खान मुहल्ला निवासी युवक अली हसन, अरसलान, अयाजुल व अन्य को अभियुक्त बनाया गया है़.
घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने आजाद नगर के दर्जनों लोग रविवार को थाना पहुंचे़. लोगों ने थाना प्रभारी को बताया : प्रतिदिन कॉलोनी के कुछ बदमाश युवक रास्ते में आने-जाने वाली महिलाओं व युवती के साथ छेड़खानी करते है़ विरोध करने पर युवक गाली-गलौज कर धमकी देते है़ं आजाद नगर के कुछ युवकों की गंदी हरकत के कारण महिलाओं व युवतियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है़
माराफारी थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा िक घटना की सूचना पुलिस को देर से दी गयी़ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची़ युवकों के घर पर छापेमारी की गयी, सभी भागने में सफल हो गये़ कॉलोनी के लोगों ने कुछ बदमाश युवकों द्वारा गली-मुहल्ला से गुजरने वाली महिलाओं व युवतियों से अक्सर छेड़खानी करने की बात बतायी है़ महिलाओं व युवती की सुरक्षा के लिए उक्त कॉलोनी पर पुलिस की अब विशेष नजर रहेगी़
छात्रा के घर पहुंच कर दी धमकी
घटना शनिवार सुबह की है़ छात्रा के परिजन लोक-लाज के डर से घटना की सूचना किसी को नहीं दी थी़ आरोपी युवक घटना के लगभग एक घंटे बाद 20-25 युवकों के साथ छात्रा के आवास पहुंचे और छात्रा के माता-पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए केस करने पर गोली मारने की धमकी दी़ छात्रा के पिता ने विरोध किया, तो युवकों ने मारपीट की. तीन-चार घंटा के अंतराल में बदमाशों ने तीन बार छात्रा के घर पहुंच कर गाली-गलौज व धमकी दी. इसके बाद छात्रा के पिता ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम व पड़ोस के लोगों को दी़ पुलिस मौके पर पहुंची़ युवकों के घर में छापेमारी भी की, लेकिन वे भाग गये़ छात्रा के पिता के अनुसार, उनकी पुत्री सेंट्रल स्कूल में पढ़ती है़ शनिवार सुबह वह ट्यूशन पढ़ने घर से कुछ दूरी पर ईदगाह मैदान के निकट शिक्षक के घर गयी थी़ मनचलों की हरकत के कारण छात्रा की माता उसे प्रतिदिन ट्यूशन छोड़ने और लाने जाती थी, लेकिन शनिवार को समय पर नहीं गयी. छात्रा अकेले घर लौट रही थी़ इसी दौरान अपहरण का प्रयास किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement