बोकारो : भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआइ ने देशभर में मौजूद अपने क्षेत्रीय कार्यालयों में सहायकों की नियुक्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. यह आवेदन प्रक्रिया 623 पदों के लिए निर्धारित की गयी है. आवेदन के लिए आरबीआइ ने योग्यताएं निर्धारित की हैं. निर्धारित योग्यताओं को पूरा करने वाले उम्मीदवार भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गयी है.
कौन कर सकता है आवेदन
आरबीआइ ने सहायकों की नियुक्ति के लिए शैक्षणिक व उम्र संबंधी योग्यता निर्धारित की है. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक किया हो, आवेदन कर सकते हैं. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए अंक के प्रतिशत निर्धारित नहीं हैं. उनके लिए सिर्फ स्नातक पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर पर वर्ड प्रोसेसिंग की अच्छी जानकारी होना भी जरूरी है.
आरबीआइ ने यह भी कहा है कि उम्मीदवार जिस क्षेत्र में पद के लिए आवेदन करेंगे उन्हें वहां की स्थानीय भाषा की जानकारी (लिखना, पढ़ना, बोलना और समझना) होनी चाहिए. आवेदक की उम्र 01 अक्टूबर 2017 को 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. यानी उनका जन्म 02 अक्टूबर 1989 से पहले और 01 अक्टूबर 1997 के बाद न हुआ हो. अधिकतम आयु में एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच, ओबीसी को तीन और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्राप्त होगी.
ऐसे किया जायेगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (एलपीटी) के आधार पर किया जायेगा. लिखित परीक्षा दो भागों में विभाजित होगी. इसे प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा कहा जायेगा. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में प्रश्न पत्र अंगरेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे. प्रत्येक सही उत्तर देने पर एक अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काट लिए जायेंगे. बतौर आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 450 रुपये और एससी, एसटी और दिव्यागों को 50 रुपये का इंटीमेशन चार्ज चुकाना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 10 नवंबर 2017
ऑनलाइन प्रीलिमिनरी टेस्ट (संभावित तिथि) : 27 और 28 नवंबर 2017
ऑनलाइन मेन टेस्ट (संभावित तिथि) : 20 दिसंबर 2017
वेबसाइट : www.rbi.org.in, http://cgrs.ibps.in
आवेदन करने की प्रक्रिया
वेबसाइट (www.rbi.org.in) के होमपेज पर जायें. फिर सबसे नीचे की ओर दिये मोर लिंक्स सेक्शन में Opportunities@RBI लिंक पर क्लिक करें.
यहां एक नया वेब पेज खुलेगा. यहां वैकेंसी टैब के तहत वैकेंसीज लिंक पर क्लिक करना होगा. उसके बाद नये खुलने वाले वेबपेज पर Recruitment for the post of Assistant लिंक पर क्लिक करना होगा.
इस तरह पद से संबंधित पूरा ब्योरा खुल जायेगा. उम्मीदवार चाहें, तो पीडीएफ लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड भी कर सकते हैं.
इसके बाद दिये गये लिंक ‘रिक्रूटमेंट फॉर द पोस्ट ऑफ असिस्टेंट’ पर क्लिक करना होगा. यहां आपको मौजूद ‘क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक कर दिये गये निर्देशानुसार आवेदन पत्र भर कर फॉर्म सब्मिट करना होगा.
क्वेश्चन एनालिसिस के आधार पर जेइइ एडवांस्ड पर करें फोकस
