बोकारो : बोकारो जिले के टीटीपीएम लालपनिया मेंआदिवासीसंताल समुदाय काराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोज 3 और 4 नंबबर को किया जायेगा. आयोजन लुगू बुरू घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ में होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को निमंत्रण दिया गया है. इस धर्म सम्मेलन में कई राज्यों से आदिवासी शिरकत करेंगे.
Advertisement
बोकारो जिले में राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोजन , 3-4 नवंबर को
बोकारो : बोकारो जिले के टीटीपीएम लालपनिया मेंआदिवासीसंताल समुदाय काराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन का आयोज 3 और 4 नंबबर को किया जायेगा. आयोजन लुगू बुरू घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ में होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू को निमंत्रण दिया गया है. इस धर्म सम्मेलन में कई राज्यों से आदिवासी शिरकत […]
हर साल इस सम्मेलन में लगभग 3 – 4 लाख आदिवासी पहुंचते हैं . लुगू बुरू घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ के अध्यक्ष बबली सोरेन ने कहा, सरना धर्म महासम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 3 नवंबर को सुबह से ही विभिन्न प्रांतों से लोगों का आना शुरू हो जायेगा. दोपहर में पारंपरिक माझी-परगना एवं बुद्धिजीवी के लिए एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है. शाम को जागरण का कार्यक्रम है.
रात्रि 12 बजे के बाद श्रद्धालु लुगू बाबा के दर्शन के लिए पहाड़ी पर चढ़ाई करना प्रारंभ करेंगे. 4 नवंबर को सूर्योदय के साथ धार्मिक पूजा स्थल में पूजा अर्चना की शुरूआत होगी. दोपहर में मुख्य अतिथि राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू समेत अन्य गणमान्य अतिथियों का आगमन होगा. उनके आगमन के बाद समाज की अतीत, वर्तमान व भविष्य की स्थिति पर चर्चा का आयोजन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement