19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां शेरावालिये, मां ज्योतावालिये, मां दुर्गाकालिये…

बोकारो: हे जगतजननी महामाया, तुझसे कोई पार न पाया…, हे सिद्धिदातृ महारानी, तू ही हो कल्याणी…, रोम-रोम जिह्वा मेरा नाम पुकारती… गुरुवार को दुर्गाष्टमी का त्योहार मनाया गया. भक्त श्रद्धा सुमन लिए मां के दरबार पहुंचे. मां महागौरी की चरणवंदना कर फरियाद अर्पण किया. सुबह से ही शहर के विभिन्न पूजा समिति पंडाल व देवी […]

बोकारो: हे जगतजननी महामाया, तुझसे कोई पार न पाया…, हे सिद्धिदातृ महारानी, तू ही हो कल्याणी…, रोम-रोम जिह्वा मेरा नाम पुकारती… गुरुवार को दुर्गाष्टमी का त्योहार मनाया गया. भक्त श्रद्धा सुमन लिए मां के दरबार पहुंचे. मां महागौरी की चरणवंदना कर फरियाद अर्पण किया. सुबह से ही शहर के विभिन्न पूजा समिति पंडाल व देवी स्थान श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी.
भक्तों के लिए पूजा समिति की ओर से विशेष तैयारी की गयी थी. शहर के प्रमुख दुर्गापूजा पंडाल में मीना बाजार पूजा उत्सव की खुबसूरती बढ़ाने का काम कर रहे थे. श्रद्धालु माता की भक्ति के साथ-साथ मीना बाजार का लुत्फ उठाते दिखे. जहां बच्चे विभिन्न प्रकार के खिलौना की जिद करते नजर आये, वहीं महिलाएं शृंगार व साज-सजावट का समान खरीदते नजर आयी. सेक्टर 02, सेक्टर 12 व सेक्टर 09 के मीणा बाजार में गुरुवार को 4.50 लाख का कारोबार हुआ.
कुछ हो जाये हम बड़ा झूला पर नहीं चढ़ेंगे…: चार दोस्त मेला का आनंद लेने सेक्टर दो पूजा पंडाल पहुंचे. शुरुआत माता के दर्शन से हुआ, इसके बाद आइसक्रीम का आनंद लिया गया. तीन दोस्त झूला चढ़ने की बात कही. लेकिन, एक दोस्त इस बात से बिदक गया. कहा : कुछ हो जाये हम बड़ा झूला पर नहीं चढ़ेंगे. दोस्तों की ऐसी ही मस्ती पूजा के दौरान विभिन्न पंडाल में देखने को मिली. सेक्टर 02 में बड़ा झूला, तो सेक्टर 09 में ब्रेकिंग डांस आकर्षण का केंद्र रहा. लगभग सभी प्रमुख पंडाल में डिज्नी जंप टॉय ने बच्चों के मनोरंजन का साधन बना.
कहीं विश्व दर्शन, कहीं फिल्म, तो कहीं बोकारो दर्शन
बोकारो के विभिन्न पंडाल में विश्व दर्शन मिला. जहां सेक्टर 02 में टोरंटो का नारायण मंदिर, तो सेक्टर 09/सी में बाहुबली फिल्म का माहेष्मती साम्राज्य दिखा. सेक्टर 12/ए में राष्ट्रपति भवन का दीदार हुआ. पूजा पंडाल के आंतरिक दृश्य में देश-दुनिया की झलक मिली. सबसे ज्यादा आकर्षण सेक्टर 04/पूर्वी में गरगा पुल (बोकारो) की झलक देखने को मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें