कई पूजा समिति ने प्रशासन को बताया वे दशमी के बाद प्रतिमा विसर्जन करते हैं. कई पूजा समिति के आयोजकों ने 30 सितंबर की जगह दशमी के बाद दो अक्तूबर को प्रतिमा विसर्जन की अनुमति मांगी. एसडीओ ने पूजा समिति के आयोजक की बात डीसी तक पहुंचाने का आश्वासन दिया़ बैठक में पुलिस अधिकारियों ने पूजा समिति से सुरक्षा के संबंध पर बातचीत की. इसके अलावा भीड़ नियंत्रण रखने के विभिन्न उपाय पर भी चर्चा की गयी़ शांति समिति की बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाये रखने में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है़.
लेटेस्ट वीडियो
पर्व के मद्देनजर कई थाना में शांति समितियों की बैठक, मूर्ति विसर्जन के मुद्दे पर हुई मंत्रणा
बोकारो: दुर्गापूजा व मुहर्रम के मद्देनजर रविवार को बीएस सिटी, सेक्टर चार व हरला थाना में शांति समिति की बैठक हुई़ इसमें संबंधित थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल व मुहर्रम समिति के आयोजक के अलावा विभिन्न समुदाय के के गणमान्य नागरिक मौजूद थे. शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से प्रतिमा विसर्जन का […]
Modified date:
Modified date:
बोकारो: दुर्गापूजा व मुहर्रम के मद्देनजर रविवार को बीएस सिटी, सेक्टर चार व हरला थाना में शांति समिति की बैठक हुई़ इसमें संबंधित थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल व मुहर्रम समिति के आयोजक के अलावा विभिन्न समुदाय के के गणमान्य नागरिक मौजूद थे. शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से प्रतिमा विसर्जन का मुद्दा छाया रहा.
ये थे उपस्थित : बीएस सिटी थाना में हुई शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से चास के एसडीओ सतीश चंद्रा, चास सीओ वंदना सेजवलकर, बीएस सिटी थानेदार सह इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद सिन्हा, सेक्टर दो सी पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह, सेक्टर 12 ए पूजा समिति के अध्यक्ष कमलेश राय, कैंप दो पूजा समिति के सचिव मंतोष ओझा, आदित्य कुमार, भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी कुंज बिहारी पाठक, एचएससीएल पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन, सेक्टर तीन चक्की मोड़ पूजा समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह, दुंदीबाग पूजा समिति के सदस्य अवधेश यादव, निवारण महतो, बीएसएल पूजा समिति के पदाधिकारी रमेश यादव, मुहर्रम समिति भर्रा के जमील अख्तर आदी मौजूद थे़
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

