इसमें प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, प्रमुख विजय किशोर गौतम, जिप सदस्य जगदीश महतो आदि शामिल थे. कमेटी के अनुसार, हिसिम पंचायत के तुरीजारा निवासी बेलमुनि देवी, सरस्वती देवी, हिसिम निवासी लालमुनि देवी, मैना देवी आदि लाभुकों के शौचालय निर्माण कार्य की जांच की गयी. बताया गया कि गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा गया है.
Advertisement
हिसिम पंचायत : शौचालय निर्माण में हुई है गड़बड़ी
कसमार: कसमार प्रखंड के हिसिम पंचायत में शौचालय निर्माण में काफी गड़बड़ी हुई है. रविवार को जांच कमेटी ने निर्माण कार्यों की जांच के बाद यह बात कही. 15 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में सामाजिक अंकेक्षण के जन सुनवाई कार्यक्रम में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की बात सामने आयी थी. जूरी मेंबर्स ने इसकी जांच […]
कसमार: कसमार प्रखंड के हिसिम पंचायत में शौचालय निर्माण में काफी गड़बड़ी हुई है. रविवार को जांच कमेटी ने निर्माण कार्यों की जांच के बाद यह बात कही. 15 सितंबर को प्रखंड मुख्यालय में सामाजिक अंकेक्षण के जन सुनवाई कार्यक्रम में शौचालय निर्माण में गड़बड़ी की बात सामने आयी थी. जूरी मेंबर्स ने इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनायी.
शौचालय की टंकी की ढलाई में आठ एमएम का रड लगना चाहिए, उनकी जगह तार की जाली बनाकर ढलाई की गयी है. पांच ईंट 10 इंच की जोड़ाई होनी चाहिए, उसकी जगह तीन ईंट मिली. कमेटी ने गुमनज़ारा के पेंकडेगा में आरइओ रोड से श्यामलाल मांझी के घर तक तथा शिवलाल मांझी के घर से नीचे टोला तक बन रहे पीसीसी पथ निर्माण कार्य की भी जांच की. दोनों पथ 265-265 फुट लंबी व चार लाख 98 हजार 560 रुपये की लागत से बन रही है. जांच कमेटी ने बताया जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी जायेगी. इस दौरान स्थानीय मुखिया बबीता देवी भी मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement