चास: चास की दुर्गा पूजा समितियों व इमामबाड़ा अखाड़ा कमेटियों के पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ रविवार को जिला प्रशासन ने बैठक कर कई निर्देश दिये. वीणा रिजेंसी के सभागार में हुई इस बैठक में डीसी राय महिमापत रे ने कहा कि दुर्गा पूजा व मुहर्रम के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए दोनों समुदायों के लोगों को सक्रिय रहना होगा.
पूजा समितियों व अखाड़ा कमेटियों को भी सहयोग करने की जरूरत है. प्रशासन की ओर से 30 सितंबर को मूर्ति विसर्जन की तिथि निर्धारित की गयी है. हालांकि, एक सितंबर को सुबह तक हर हाल में प्रतिमा विसर्जन कर देना होगा. डीसी ने कहा कि सप्तमी से चास व आसपास के क्षेत्रों में नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति की जायेगी. पूजा समिति व अखाड़ा कमेटी पूर्व निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाले. एसपी वाइएस रमेश ने कहा कि पूजा समितियों को पंडालों में सीसीटीवी व कंट्रोल रूम बनाना होगा. महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था भी जरूरी है. प्रशासन की ओर से पूरे जिले में निगरानी के लिए करीब 500 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है.
पारा मिलिट्री फोर्स व महिला फोर्स पर्याप्त संख्या में लगाया जायेगा. चास एसडीएम सतीश चंद्रा ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. त्योहार के दौरान जागरण, रावण दहन सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. अखाड़ा जुलूस चास में सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे तक निकालना है, वहीं बोकारो में दोपहर दो बजे से शाम सात बजे तक अखाड़ा जुलूस निकालने का समय निर्धारित किया गया है.बैठक में अपर समाहर्ता जुगनु मिंज, एसडीपीओ महेश कुमार सिंह, सिटी डीएसपी अजय कुमार, मुख्यालय डीएसपी पूनम मिंज, ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार, चास बीडीओ कपिल कुमार, चास सीओ वंदना शेजवलकर, चंदनकियारी के बीडीओ व सीओ, कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला सहित अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानेदार व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
कमेटियों से तीन को अखाड़ा जुलूस निकालने की अपील
डीसी ने इमामबाड़ा अखाड़ा कमेटियों से एक की जगह तीन सितंबर को अखाड़ा जुलूस निकालने की अपील की. कहा कि ऐसा रांची सहित कई अन्य जिलों में हो रहा है. इस पर अखाड़ा कमेटियों ने आपस में विचार कर जिला प्रशासन को अवगत कराने की बात कही.
पूजा समितियां खुद से निर्धारित समय पर करें प्रतिमा विसर्जन : आरके मल्लिक
एडीजी अभियान सह वरीय प्रवक्ता पुलिस मुख्यालय रांची आरके मल्लिक ने कहा है कि दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन को लेकर पूजा समितियों ने जो दिन व समय का निर्धारण किया है, उस दौरान पुलिस और प्रशासन उनकी हर तरह से सहयोग करेगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. आम लोगों व पूजा समिति से आग्रह है कि पूजा समिति द्वारा जो खुद से निर्धारित समय बताया गया है, उसका पालन करते हुए प्रतिमा का विसर्जन और अन्य कार्यक्रम करें.