बोकारो: गरमी की छुट्टी में गांव-घर जाने की प्लानिंग बना रहे बोकारो वासियों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा के लिए रांची व पटना के बीच अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पूर्व मध्य रेलवे की ओर से समर स्पेशल ट्रेन शुरू की गयी है.
मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक -पूमरे/हाजीपुर की ओर से इसकी अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गयी है. यह समर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. रांची से हर गुरुवार व पटना से हर शुक्रवार को खुलेगी. ट्रेन का परिचालन 27 जून तक होगा. ट्रेन बोकारो होकर गुजरेगी.
रांची-पटना स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) रांची से खुल कर मुरी, बोकारो स्टील सिटी, राजाबेड़ा, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद, तरेगना होते हुए पटना जायेगी. ट्रेन रांची से रात 09.05 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 07.00 बजे पटना पहुंचेगी. रांची से पटना जाने के क्रम में यह ट्रेन रात 11.20 बजे बोकारो पहुंचेगी और 11.30 बजे रवाना होगी. पटना से रांची आते समय यह ट्रेन बोकारो शाम 03.45 बजे पहुंचेगी और 03.50 बजे रवाना होगी. ट्रेन रांची से 12 फेरी व पटना से 12 फेरी चलेगी. इससे यात्री लाभान्वित होंगे.