डीसी ने मामले को गंभीरता से लिया़ उनकी पहल के बाद सभी मजदूरों की घर वापसी का रास्ता साफ हुआ. सभी बंधक बने ग्रामीण रविवार की रात एलेप्पी में सवार हो गये. श्री नायक ने इसके लिए उपायुक्त का आभार जताया है़
Advertisement
केरल में बंधक बने 25 मजदूर हुए मुक्त
कसमार: केरल में बंधक बनाये गये कसमार व पेटरवार प्रखंड के 25 मजदूरों को मुक्त करा लिया गया है़ सभी एलेप्पी एक्सप्रेस से अपने घरों के लिए रवाना हो गये हैं. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक की पहल के बाद उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया और मजदूरों की मुक्ति का मार्ग […]
कसमार: केरल में बंधक बनाये गये कसमार व पेटरवार प्रखंड के 25 मजदूरों को मुक्त करा लिया गया है़ सभी एलेप्पी एक्सप्रेस से अपने घरों के लिए रवाना हो गये हैं. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक की पहल के बाद उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया और मजदूरों की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
अच्छे रोजगार के नाम छले गये : मुक्त कराये गये मजदूरों के अनुसार, गिरिडीह का एक दलाल आठ अगस्त को इन मजदूरों को बढ़िया काम और अच्छी कमाई का लोभ देकर केरल के एर्नाकुलम स्थित एडाचिरा ले गया था़ वहां टाटा प्रोजेक्ट के बिल्डिंग स्मार्ट सिटी में काम पर लगाया गया. बढ़िया काम व अच्छी कमाई का भ्रम उस समय टूट गया, जब मजदूरों को आधा पेट भोजन देकर जानवरों सा सलूक किया जाने लगा. इतने दिनों में एक पैसा भी नहीं मिला़ सभी घर वापसी के लिए व्यग्र हो गये, लेकिन कोई उपाय नहीं दिख रहा था़ पैसा मांगने पर दलाल कंपनी से पैसा मिलने देने की बात कहता था.
उपायुक्त की गंभीरता आयी काम : घर आने की बात करने पर उसकी इजाजत भी नहीं मिलती थी़ मजदूरों के अनुसार, एक तरह से उन सबों को बंधक बनाकर रखा गया था़ इसकी जानकारी बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक को हुई तो उन्होंने उपायुक्त से बात कर मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी का आग्रह किया़.
इनकी हो रही घर वापसी : बंधक बनाये गये मजदूरों में कसमार प्रखंड अंतर्गत मायापुर निवासी अमित कुमार घासी, समरेश सिंह, अशोक घासी, नरेश कुमार सिंह, राजू कुमार, परमेश्वर घासी व छोटन सिंह तथा पेटरवार प्रखंड के चांची निवासी देवनारायण यादव, छोटन साव, विजय सिंह, पवन घासी, तुलसी घासी, सरोज घासी, संतोश घासी, सुरेश घासी, भोला घासी, शनि रतन घासी, राहुल घासी, बिंदु तुरी, राजेष तुरी, दिलीप तुरी, नरेश घासी व महेंद्र घासी शामिल है़ं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement