10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ. केके दास एंड फैमिली के यहां िमले तीन करोड़ कैश

बोकारो और कोलकाता स्थित डॉक्टरों के इंफर्टिलिटी सेंटर्स पर छापा बोकारो : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे बोकारो और कोलकाता के डॉक्टरों के 13 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. बोकारो और कोलकाता में सर्जी सेंटर के नाम क्लिनिक पर छापा मारा गया. सर्जी सेंटर एक इंफर्टिलिटी सेंटर […]

बोकारो और कोलकाता स्थित डॉक्टरों के इंफर्टिलिटी सेंटर्स पर छापा

बोकारो : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे बोकारो और कोलकाता के डॉक्टरों के 13 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. बोकारो और कोलकाता में सर्जी सेंटर के नाम क्लिनिक पर छापा मारा गया. सर्जी सेंटर एक इंफर्टिलिटी सेंटर है. इसके कर्ता-धर्ता बोकारो के डॉक्टर कौशिक दास हैं. आयकर ने उनके बेटे, बेटी और दामाद को भी छापामारी के दायरे में शामिल किया है. डॉक्टर का पूरा परिवार बोकारो और कोलकाता में सर्जी सेंटर के नाम से इंफर्टिलिटी सेंटर चलाता है. छापामारी के दौरान डॉक्टरों के ठिकानों से तीन करोड़ रुपये से अधिक नकद राशि मिली है.
बोकारो में छह और कोलकाता में सात ठिकानों पर छापामारी : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा के अपर निदेशक प्रणब कुमार कोले के निर्देश पर बोकारो में छह और कोलकाता में सात ठिकानों पर छापामारी शुरू की गयी. बोकारो में को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित डॉक्टर कमल कुमार दास के सर्जी सेंटर और उनके आवास पर छापा मारा गया. उनके बेटे डॉक्टर कोशिक दास भी बोकारो के सर्जी सेंटर से जुड़े हैं. इसलिए आयकर विभाग ने उन्हें भी छापेमारी के दायरे में शामिल किया है. डॉक्टर कमल कुमार दास की बेटी डॉक्टर संचयता दास और दामाद कोलकाता स्थित सर्जी सेंटर का संचालन करते हैं. कोलकाता में इनका सर्जी सेंटर 149, बिरेन राय रोड, बेहला में है. आयकर विभाग ने कोलकाता में डॉक्टर दास की बेटी, दामाद और सर्जी सेंटर से संबंधित लोगों के कुल सात ठिकानों पर छापा पारा है. बैंक खातों की प्रारंभिक जांच के दौरान इस बात की जानकारी मिली है कि सर्जी सेंटर संचालकों ने अपने कर्मचारियों के नाम से भी खाता खोल कर उसमें पैसा जमा किया है. कर्मचारियों के नाम खोले गये खातों में जमा राशि के सिलसिले में विस्तृत जांच की जा रही है. छापामारी शनिवार तक चलने की संभावना है. छापामारी में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर जीएनके मांझी, अभिषेक कुमार, कल्याण डुंगडुंग, राजेश द्विवेदी, दीपक, कुलदीप आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें