13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजी मुरारी लाल मीणा ने चास थाना का किया निरीक्षण, समय पर केस का करें निष्पादन

चास: थाना में दर्ज हुये मामलों को लंबित ना रखें. आम लोगों की सुविधानुसार काम करें. आवेदन मिलने के बाद तुरंत केस डायरी में दर्ज करें. समय पर केस का निष्पादन भी करें, ताकि थाना का लोड कम हो. यह बातें मंगलवार को चास थाना के निरीक्षण के लिये पहुंचे आइजी एमएल मीणा ने कही. […]

चास: थाना में दर्ज हुये मामलों को लंबित ना रखें. आम लोगों की सुविधानुसार काम करें. आवेदन मिलने के बाद तुरंत केस डायरी में दर्ज करें. समय पर केस का निष्पादन भी करें, ताकि थाना का लोड कम हो. यह बातें मंगलवार को चास थाना के निरीक्षण के लिये पहुंचे आइजी एमएल मीणा ने कही. श्री मीणा ने कहा कि आम लोगों के कष्ट व समस्याओं को देखते हुये त्वरित कार्रवाई करें.

इससे अनुसंधान करने में भी आसानी होगी. केस अनुसंधान में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित पुलिसकर्मी को निलंबित भी किया जा सकता है. इससे पूर्व आइजी श्री मीणा ने थाना परिसर में पुलिसकर्मियों को नियम व कानून का पाठ पढ़ाया.


उन्होंने पुलिसकर्मियों को थाना में अनुशासन बनाये रखने की हिदायत दी व स्टेशन डायरी मेंटेन रखने की बात कही. इससे पहले एसपी वाइएस रमेश ने आइजी को सभी पुलिसकर्मियों से परिचय कराया. इसके बाद थाना परिसर का निरीक्षण करते हुये उन्होंने केसों से संबंधित फाइलें देखी. मौके पर डीआइजी प्रभात कुमार, चास एसडीपीओ महेश कुमार सिंह, सीसीआर डीएसपी रजत मणि बाखला, चास थाना प्रभारी कमल किशोर सहित चास थाना के सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें