बोकारो थर्मल: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के डीवीसी सेंट्रल मार्केट में सोमवार की रात आठ बजे डीवीसी बोकारो थर्मल की महिला चिकित्सक डॉ बी पोद्दार का पर्स छीन कर भाग रहे दो नाबालिग लड़कों को स्थानीय दुकानदारों ने रगेद कर पकड़ लिया.
दोनों को बोकारो थर्मल पुलिस को सौंप दिया गया. इससे पूर्व शाम के चार उक्त लड़कों ने सीसीएल फेस टू कॉलोनी निवासी दिव्या राणा, पिता सरयू राणा का मोबाइल टपा दिया था. डॉ बी पोद्दार व दिव्या राणा ने दोनों लड़कों की पहचान थाने जाकर की और इस संबंध में एक मामला दर्ज कराया. इधर, पुलिस दोनों लड़कों से पूछताछ कर रही है. दोनों सुभाषनगर के रहने वाले बताये जाते हैं.
कैसे हुई घटना : सोमवार की रात आठ बजे सेंट्रल मार्केट स्थित मनजीत कपड़ा दुकान के पास डॉ बी पोद्दार खड़ी थी. इसी दौरान दोनों उचक्के लड़के उसके पास पहुंचे और हाथ से पर्स छीन कर भागने लगे. चिकित्सक द्वारा हल्ला करने वाले दुकानदारों ने पकड़ लिया.
चार बजे युवती का मोबाइल उड़ा दिया था
उक्त दोनों उचक्के लड़कों ने सीसीएल के फेस दो निवासी दिव्या राणा, पिता सरयू राणा के हाथ से सोमवार की शाम करीब चार बजे मोबाइल उड़ा दिया था. इधर, पर्स छीनने की घटना व दोनों लड़के के पकड़ने जाने की जानकारी मिलने पर दिव्या अपने माता-पिता के साथ बोकारो थर्मल थाना पहुंची और दोनों लड़कों की पहचान की. उसने मोबाइल छीनने संबंधी एक शिकायत भी दर्ज करायी. बोकारो थर्मल थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कों को तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में पेश किया जायेगा.