चास : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एनएच से शराब दुकान हटाने के बाद उनको एनएच से लगी कॉलोनियों में ही शिफ्ट कर दिया गया. इससे कॉलोनियों में शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. ऐसा ही चास थाना क्षेत्र के नवादा कॉलोनी में शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है. शाम छह बजे से ही शराबी दुकान पर पहुंचने लगते हैं. सरकारी शराब दुकान से खरीदकर कॉलोनी से चौरा जाने वाली सड़क पर बैठकर शराब पीना शुरू कर देते है. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
स्थानीय लोगों ने कई बार शराब पीने वालों को सड़क से दूर होकर पीने को कहते हैं, लेकिन शराबी मारपीट व झगड़ा करने को आतुर हो जाते हैं. कई बार महिलाओं के साथ छेड़खानी भी की गयी. इससे कॉलोनी का माहौल बिगड़ता जा रहा है और कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है. पीने के बाद शराबी गाली-गलौज करते रहते हैं. यहां पास ही तालाब होने के कारण ग्रामीण महिलाएं व पुरुष आना-जाना करते हैं. महिलाओं को देखते ही शराबी छींटाकशी करते हैं. साथ ही आपस में अभद्र भाषाओं का प्रयोग कर एक-दूसरे से भी गाली-गलौज करते हैं.