Advertisement
बोकारो में स्थिति: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के 30 माह पूरे, मुद्रा लोन के जरिये 15000 लोगों ने किया है व्यवसाय
बोकारो : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मतलब बिना किसी सिक्योरिटी के बैंक से लोन प्राप्त कर व्यवसाय स्थापित करने की योजना, केंद्र सरकार ने आठ अप्रैल 2015 को मुद्रा लोन योजना शुरू की थी. योजना को कर्ज की राशि के हिसाब से तीन भाग में बांटा. 50 हजार रुपया तक की राशि को शिशु, 50 हजार […]
बोकारो : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मतलब बिना किसी सिक्योरिटी के बैंक से लोन प्राप्त कर व्यवसाय स्थापित करने की योजना, केंद्र सरकार ने आठ अप्रैल 2015 को मुद्रा लोन योजना शुरू की थी. योजना को कर्ज की राशि के हिसाब से तीन भाग में बांटा. 50 हजार रुपया तक की राशि को शिशु, 50 हजार से पांच लाख को किशोर व 05 से 10 लाख रुपया की कर्ज को तरुण का नाम दिया गया. योजना के 30 महीना पूरे हो गये हैं. इन 30 महीने में बोकारो इस योजना की तरफ कितना कदम चला, इसकी जानकारी लेने की कोशिश की प्रभात खबर ने. बोकारो में इस दौरान 15 हजार 857 लोगों को लोन दिया गया. लोन की राशि 50 हजार से 10 लाख रुपया के बीच है.
ग्राफ गिर कर फिर संभला
वित्तीय वर्ष 2015-16 में 10,578 लोगों ने योजना का लाभ उठाया था. इसमें 10136 लाख रुपया का कर्ज वितरण किया गया. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2016-17 में योजना का ग्राफ गिरा. बोकारो के विभिन्न बैंक ने इस दौरान मात्र 3901 लोगों को योजना का लाभ दिया. इसमें 6193 लाख की राशि कर्ज दिया गया है. जबकि वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम तिमाही में 1378 लोगों को 2388.40 लाख रुपया कर्ज के तौर पर दिया गया.
पेंशन की ओर बढ़े कदम
असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन लाभ देने के लिए केंद्र सरकार ने मई 2015 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी. इसे लेकर बोकारो में उत्साह नजर आया. बोकारो में योजना से 10,145 लोग जुड़े. शुरुआती वित्तीय वर्ष 2015-16 में 3905 लोग इससे जुड़े, वहीं वित्तीय वर्ष 2016-17 में 6240 लोग ने इसका फायदा उठाया. योजना के तहत लाभुकों को उम्र के हिसाब से मासिक किस्त जमा करना होता है.
लोगों को मिल रहा है योजना का लाभ
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ क्षेत्र में दिख रहा है. योजना से लोग स्वावलंबी बन रहे हैं. इसे सफल माना जा सकता है. हालांकि सभी बैंक को इस दिशा में ज्यादा काम करने का निर्देश दिया गया है, ताकि और अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले. प्रखंड दर प्रखंड अभियान चलाया जा रहा है.
दिलीप कुमार मजुमदार, जिला अग्रणी प्रबंधक, बीओआइ, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement