Advertisement
उपहारों की बारिश. ”प्रभात खबर” समर धमाका-पढ़ोगे तो जीतोगे का लक्की ड्राॅ, सेक्टर आठ के रमेश को बाइक और चास के पवन को मिला फ्रीज
बोकारो: ‘प्रभात खबर’ समर धमाका – पढ़ोगे तो जीतोगे का लक्की ड्रॉ मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय बोकारो में हुआ. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू, विशिष्ट अतिथि सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय, प्रधान डाकघर के डाकपाल सोमनाथ मित्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवि शंकर, प्रभात खबर धनबाद के यूनिट हेड आशीष सिंह ने कूपन […]
बोकारो: ‘प्रभात खबर’ समर धमाका – पढ़ोगे तो जीतोगे का लक्की ड्रॉ मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय बोकारो में हुआ. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू, विशिष्ट अतिथि सहायक डाक अधीक्षक विश्वजीत राय, प्रधान डाकघर के डाकपाल सोमनाथ मित्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक रवि शंकर, प्रभात खबर धनबाद के यूनिट हेड आशीष सिंह ने कूपन सटे फॉर्म निकाल कर ड्राॅ की शुरुआत की.
लक्की ड्राॅ के प्रथम विजेता सेक्टर आठ निवासी रमेश कुमार सिंह को मोटरसाइकिल, द्वितीय विजेता बाइपास रोड निवासी पवन कुमार को
फ्रीज, तृतीय विजेता सेक्टर 12 ए निवासी सुमन कुमार को वाशिंग मशीन, चतुर्थ विजेता साहू मार्केट चास निवासी उपेंद्र कुमार को एलइडी टीवी व पांचवां विजेता आजाद नगर निवासी जितेंद्र कुमार को माइक्रो ओवन मिला.
इन्हें मिला मिक्सर ग्राइंड
चीरा चास भालसुंधा निवासी रथुलाल महतो, सेक्टर नौ ए निवासी प्रीति कुमारी, सेक्टर छह बी निवासी शिव कुमार पासवान, पुपुनकी निवासी कंचन कुमार दे, बालीडीह गोस्वामी टोला निवासी हीरालाल महतो को फलेट ग्रीडल मिला. जारंगडीह निवासी मनोहर लाल, बेरमो रोड जैनामोड़ निवासी प्रदीप कुमार, साहू मार्केट निवासी कृष्णा साह, को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी मधुकर मिलन, सेक्टर नौ ए निवासी मंजू कुमारी.
ये रहे कैशरोल के विजेता
जोधाडीह मोड की सिम्मी कुमारी, काला पत्थर की लक्ष्मी देवी, तारानगर चास के तीरथ प्रसाद राय, वास्तु विहार फेज वन के विजय बहादुर शर्मा, वास्तु विहार फेज तीन के भरत प्रसाद, सेक्टर चार जी के बुधेश्वर महतो, सेक्टर नौ डी के राम प्रसाद महतो, बारी को-ऑपरेटिव कॉलोनी के पंकज कुमार सिन्हा, सेक्टर आठ सी सेंटर मार्केट के प्रनीत किशोर, रामडीह मोड सेक्टर नौ के देवनाथ, सेक्टर आठ बी के रिशीमुनी प्रसाद, पिछरी फुसरो के व्यास मिश्र, आइइएल गोमिया के श्रीराम यादव, भंडारीदह चंद्रपुरा के पीयूष कुमार, दुगदा के अमित कुमार, ललपनिया के पायु हेंब्रोम.
यहां से प्राप्त करें उपहार
बोकारो कार्यालय : प्लॉट नंबर – केए – 3, द्वितीय तल, सिटी सेंटर, सेक्टर चार, बोकारो
चास कार्यालय : सिद्धार्थ अपार्टमेंट, बाइपास रोड, चास
बेरमो कार्यालय : नया रोड फुसरो, नियर नीता एचपी गैस एजेंसी, फुसरो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement