30 40 मीटर प्रतिस्पर्धा अंडर 17 बालक के पहले राउंड में प्रथम स्थान प्रधान सिंकू चाइबासा, द्वितीय लुथरू हांसदा सरायकेला, तृतीय नागा हेंग्रम को सरायकेला को प्राप्त हुआ, वहीं अंडर 17 बालिका में प्रथम स्थान दीप्ति कुमारी जोन्हा, द्वितीय रीना कुमारी जोन्हा, व तृतीय अंजली गोंडा चाइबासा को प्राप्त हुआ. प्रतिभागियों का चयन राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों ने किया.
Advertisement
दूसरे दिन चाइबासा व जोन्हा के खिलाड़ियों का रहा दबदबा
चंदनकियारी. चंदनकियारी ग्रामीण स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. मंगलवार को 14 वर्षीय बालक व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान जयपाल पूर्ति चाइबासा , द्वितीय राहुल सिंह दुमका व तृतीय कृष चंद्र देव सिल्ली वहीं 14 वर्षीय बालिका व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान निकिता कुमारी जोन्हा, द्वितीय रीमा […]
चंदनकियारी. चंदनकियारी ग्रामीण स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही. मंगलवार को 14 वर्षीय बालक व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान जयपाल पूर्ति चाइबासा , द्वितीय राहुल सिंह दुमका व तृतीय कृष चंद्र देव सिल्ली वहीं 14 वर्षीय बालिका व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान निकिता कुमारी जोन्हा, द्वितीय रीमा कुमारी जोन्हा, तृतीय ममता कुमारी जोन्हा को प्राप्त हुआ.
प्रशिक्षकों के नाम : हरेंद्र सिंह चाइबासा, अंजला सिंह बोकारो, बीएस राव सरायकेला, शिशिर महतो सिल्ली, गंगाधर नाग जोन्हा, रोहित कोहली जोन्हा, बुद्धेश्वर मंडल खरसांवा, महेंद्र करमाली चंदनिकयारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement