Advertisement
जरीडीह पुलिस के हत्थे चढ़ा साइबर अपराधी
जैनामोड़. जरीडीह थानांतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के एमटीएम से एटीएम कार्ड बदलने के दौरान सोमवार को जरीडीह पुलिस के हत्थे एक साइबर अपराधी चढ़ गया. साइबर क्राइम के सिलसिले में पकड़ा गया युवक जरीडीह थानांतर्गत जैना पंचायत के रजवार साइड निवासी राजकुमार महतो (पिता स्व़ फागु महतो) बताया जाता है. ग्राहक को झांसा देना चाहा […]
जैनामोड़. जरीडीह थानांतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के एमटीएम से एटीएम कार्ड बदलने के दौरान सोमवार को जरीडीह पुलिस के हत्थे एक साइबर अपराधी चढ़ गया. साइबर क्राइम के सिलसिले में पकड़ा गया युवक जरीडीह थानांतर्गत जैना पंचायत के रजवार साइड निवासी राजकुमार महतो (पिता स्व़ फागु महतो) बताया जाता है.
ग्राहक को झांसा देना चाहा : सोमवार को तुपकाडीह निवासी मोतीलाल महतो पिता नेपाल महतो ने एसबीआइ के एटीएम कार्ड से बैंक ऑफ इंडिया तुपकाडीह के एटीएम से लगभग साढ़े ग्यारह बजे दो हजार नकद की निकासी की. राशि निकासी के बाद एटीएम मशीन से पर्ची निकालना भूल गया. उसी एटीएम के अंदर राजकुमार पीछे खड़ा होकर सब कुछ देख रहा था. राजकुमार ने एटीएम मशीन से पर्ची निकाल देने की बात कहकर मोतीलाल से एटीएम ले लिया. मशीन में कार्ड डालने के बाद उसने मोतीलाल को पिन कोड डालने को कहा. इसके बाद भी मशीन से पर्ची नहीं निकली. मौके को भांपते हुए राजकुमार ने मोतीलाल के एटीएम कार्ड को अपने पास रख कर उसे दूसरा कार्ड थमाना चाहा.
सतर्कता ने बचा लिया
दूसरा एटीएम देख मोतीलाल के कान खड़े हो गये. एटीएम केंद्र के बाहर बैठे गार्ड को उसने राजकुमार को पकड़ने की बात कही. इसी दौरान दोनों के बीच बकझक हुई तो लोगों की भीड़ जुटने लगी. सूचना पाकर जरीडीह थाना प्रभारी रूपेश कुमार दूबे पहुंच गये राजकुमार को पकड़कर थाना ले आया.
सीसीटीवी फुटेज में भी राजकुमार
विदित हो कि पिछले वर्ष जैनामोड़ कैनरा बैंक के एटीएम से रानी पूनम कुमारी के एटीएम कार्ड को बदलने के बाद उनके खाता से दो लाख 40 हजार की निकासी के सिलसिले में जरीडीह थाना में एक मामला दर्ज है. उस कांड में भी एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज में राजकुमार का चेहरा सामने आ रहा है.
आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. आगे मामले में अनुसंधान जारी है. कई साइबर क्राइम करने वाले गिरोह का खुलासा हो सकता है.
रूपेश कुमार दूबे, थाना प्रभारी, जरीडीह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement