श्री नारायण ने कहा : नेता बनना है, तो सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभ भाई पटेल जैसा बनें. विद्यार्थी पढ़ लिख कर पहला विकल्प राजनीति का चयन करता है, तो देश का भविष्य बदल सकता है. डीसी श्री रे ने कहा : क्षेत्रीय प्रश्न मंच अगर बोकारो होना गौरव की बात है.
झारखंड में बोकारो की पहचान एजुकेशन हब के रूप में है. डीके ईश्वर ने अतिथियों का सम्मान शॉल ओढ़ा कर किया. मौके पर विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, संभाग निरीक्षक ओंकार प्रसाद सिन्हा, गोपेश कुमार घोष, अमरकांत झा, मोती लाल अग्रवाल, विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, रामअवतार साहू, संरक्षक आरएन बैठा, अध्यक्ष डॉ बीबी कश्यप, सचिव दयाल कुमार ईश्वर, सह सचिव डॉ राकेश सुमन, कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, समिति सदस्य डॉ सुबोध कुमार आदि मौजूद थे.