बोकारो. बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में रहने वाले सेक्टरवासी अलर्ट! नौ अप्रैल से पानी की सप्लाई सिर्फ एक बार होगी. कूलिंग पौंड में जल स्तर कम होने के कारण बीएसएल प्रबंधन ने यह फैसला लिया है.
बोकारो स्टील प्लांट के लिए जितना पानी चाहिए, उतना को ध्यान में रख कर ही सेक्टरों में पानी की सप्लाई एक टाइम की जायेगी. फिलहाल, सेक्टरों में दो टाइम पानी आ रहा है. मतलब, नौ अप्रैल से सेक्टर वासी पानी का उपयोग सोच-समझ कर करें. कूलिंग पौंड में पानी का जल स्तर ठीक होने के बाद हीं सेक्टरों में पानी की सप्लाई दो टाइम होगी.