मेला का उद्घाटन मेयर भोलू पासवान, डिप्टी मेयर अविनाश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जेपी यादव ने किया. मेयर सहित अन्य लोगों ने विभिन्न कंपनियों के लगे स्टॉल का निरीक्षण किया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. श्री पासवान ने कहा कि चास नगर निगम पहली बार रोजगार मेला का आयोजन कर रहा है. रोजगार मेले में 500 से अधिक प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें 784 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया. इसकी संख्या बढ़ने की संभावना है. मेले में आये कंपनियों ने बहुत से युवाओं का बायोडाटा विचाराधीन करके रखा है. कहा कि नगर निगम शिक्षित बेरोजगारों को प्रत्येक वर्ष प्रशिक्षण दिलाकर स्वरोजगार मुहैया करा रही है. प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार करने के लिये विभिन्न बैंकों के माध्यम से अनुदानित दर पर ऋण दिलाया जा रहा है. आने वाले दिनों में चास को बेरोजगार मुक्त शहर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
लेटेस्ट वीडियो
60 कंपनियों ने 784 युवक-युवतियों को दिया रोजगार
चास: चास नगर निगम की ओर से दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत मंगलवार को निगम परिसर में दो दिवसीय रोजगार मेला का उद्घाटन किया गया. मेला में 60 कंपनियों ने भाग लिया. इसके तहत 784 प्रशिक्षित युवक व युवतियों को विभिन्न कंपनियों की ओर से रोजगार उपलब्ध कराया गया. गौरतलब हो […]
Modified date:
Modified date:
चास: चास नगर निगम की ओर से दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत मंगलवार को निगम परिसर में दो दिवसीय रोजगार मेला का उद्घाटन किया गया. मेला में 60 कंपनियों ने भाग लिया. इसके तहत 784 प्रशिक्षित युवक व युवतियों को विभिन्न कंपनियों की ओर से रोजगार उपलब्ध कराया गया. गौरतलब हो कि रोजगार मेला में वित्तीय वर्ष 2015-16 व 2016-17 में प्रशिक्षित युवक-युवतियों ने भाग लिया.
मौके पर सीएमएम निर्मल कुमार, प्रशांत कुमार, नगर प्रबंधक नीलांजली, सब्बीर आलम सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर रोजगार मेला के दूसरे दिन स्वयं सहायता समूह द्वारा उत्पादित वस्तुओं का प्रदर्शनी लगाया जायेगा.
इन केंद्रों के युवाओं ने लिया भाग
रोजगार मेला में प्रथम दिन तिरुहुत समग्र विकास परिषद, जीमित, हिन्दुस्तान अल्फा, मोदी वेकेशनल सेंटर, पुरुषार्थ, ओरियन एजुकेट प्रालि., वेंचर स्कील प्रालि., डाटा प्रो, शक्ति इंफोटेक, बीएलसीसी, आइसीएस, सिदो-कान्हू आइटीआइ आदि के प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने मेला में भाग लिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

