20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो के तीन बच्चे टीवी शो में दिखायेंगे दम

बोकारो : बोकारो की प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है. अब यह जौहर नेशनल टीवी पर दिखायी देगा. बोकारो के तीन बच्चों का चयन ई-24 चैनल में नंबर 01 ड्रामेबाज के लिए हुआ है. ऑन लाइन (यू ट्यूब शेयर) ऑडिशन के जरिये बच्चों ने इस मुकाम को हासिल किया है. दो बच्चों का सेलेक्शन एक्टिंग […]

बोकारो : बोकारो की प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है. अब यह जौहर नेशनल टीवी पर दिखायी देगा. बोकारो के तीन बच्चों का चयन ई-24 चैनल में नंबर 01 ड्रामेबाज के लिए हुआ है. ऑन लाइन (यू ट्यूब शेयर) ऑडिशन के जरिये बच्चों ने इस मुकाम को हासिल किया है. दो बच्चों का सेलेक्शन एक्टिंग के लिए, तो एक का सेलेक्शन डांसिंग के लिए हुआ है. अगस्त के अंतिम सप्ताह में बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाने ग्रेटर नोएडा जायेंगे. प्रफॉर्मेंस का प्रसारण लाइव होगा. तीनों बच्चों की ट्रेनिंग सिटी सेंटर-04 स्थित गणेश डांस एकेडमी में हुई है. प्रशिक्षक अजय व अन्नु ने बताया : प्रतिभा की कोई उम्र नहीं होती, सही ट्रेनिंग मिलने से बच्चा भी सहजादा बन जाता है.
लालू प्रसाद यादव का संवाद बोल जैद बना चैंपियन
लालू प्रसाद यादव को राजनीति का मंझा खिलाड़ी माना जाता है. चीराचास का जैद हुसैन लालू प्रसाद का संवाद बोल कर ऑडिशन राउंड में तहलका मचा दिया. एक्टिंग के दौरान जैद ने लालू यादव के पूरे कैरियर को खंगाल कर रख दिया. 06 वर्षीय जैद का सपना वैज्ञानिक बन बेनटेन जैसा तकनीक विकसित करना है. सलमान खान का फैन जैद श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल का छात्र है. मां जेबर रहमान गृहिणी हैं. बताया : जैद की ऊर्जा का सही उपयोग करने के लिए डांस क्लास में नामांकन कराया. पिता सलीम हुसैन व्यवसायी हैं.
भोजपुरी व हिंदी संवाद का मिश्रण है आरव : यह मजदूर का हाथ है तात्या जो लोहा को पिघला कर आकार देता है… यही संवाद बोलकर आरव सिंह माठ ने वाहवाही लूटी. बुलंद आवाज ने आरव को अलग पहचान दी. भोजपुरी व हिंदी में संवाद बोलकर आरव ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया. पांच वर्षीय आरव दिल्ली पब्लिक स्कूल में नर्सरी का छात्र है. आरव का सपना हॉलीवुड एक्टर बनने का है.

मां सतनाम कौर ने बताया : घर इसके चुलबुलेपन से हिलता रहता है. पिता अवतार सिंह माठ सिविल कोर्ट में एसिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं. आरव सेक्टर 01 में रहता है.

मुस्की ने बॉलीवुड डांस से सबको झुमाया
मुस्की सोनी ने बॉलीवुड डांस से ऑडिशन में जीत दर्ज की. फिल्म अग्निपथ के गीत चिकनी चमेली पर मुस्की ने यू-ट्यूब पर आग लगा दी. मुस्की बताती है : सपना तो आइएएस ऑफिसर बनने का है, लेकिन डांस का शौक भी सिर चढ़ बोलता है. एक साल से डांस सीख रही मुस्की चास स्थित ग्लोबल पब्लिक स्कूल में क्लास आठ की छात्रा है. मुस्की की मां सरिता देवी चास में ही ज्वेलरी दुकान चलाती है, जबकि पिता राजेश सोनी प्राइवेट जॉब करते हैं. मुस्की शिव शक्ति कॉलोनी चास में रहती है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel