24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथी सोमवारी को मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बोकारो: पावन सावन आखिरी दौर में पहुंच गया है, लेकिन भक्ति रस में कोई कमी नहीं आयी है. चौथी सोमवारी को बोकारो के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. किसी ने जलाभिषेक कर महादेव के सामने फरियाद सुनायी तो किसी ने चालीसा के पाठ से भोले बाबा को खुश करने की कोशिश की. […]

बोकारो: पावन सावन आखिरी दौर में पहुंच गया है, लेकिन भक्ति रस में कोई कमी नहीं आयी है. चौथी सोमवारी को बोकारो के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. किसी ने जलाभिषेक कर महादेव के सामने फरियाद सुनायी तो किसी ने चालीसा के पाठ से भोले बाबा को खुश करने की कोशिश की. मंदिरों में पूजा की विशेष व्यवस्था की गयी थी. दिन में पारंपरिक पूजा-अर्चना की गयी, तो शाम होते-होते कई मंदिरों में शिवचर्चा का दौर शुरू हो गया.
इंद्र ने किया सामूहिक जलाभिषेक : सावन का महीना पवन व बादल के शोर के लिए मशहूर है. सोमवार को भी वर्षा रानी भोलेनाथ की चिठ्ठी लेकर आयी. सावन माह अपनी पूर्णता में दिख रहा था. पुरवइया के बीच बादल व सूर्य की आंख मिचौली लगातार जारी थी. झमाझम बारिश के बीच श्रद्धालुओं का जज्बा देखने लायक था. लग रहा था मानो स्वयं इंद्र ही महादेव का जलाभिषेक कर रहे हों. हर कोई मौसम की अंगड़ाई के साथ भक्ति के सागर में गोता लगाते नजर आया.
चास. अलसुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी और यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. शिवालयों में बम-बम भोले की गूंज के साथ पूजन-अभिषेक किया गया. चौथे सोमवार को विभिन्न मंदिरों पर पूजा अर्चना के साथ भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गयी. चास के भूतनाथ मंदिर, बूढ़ा बाबा मंदिर, गुजरात कॉलोनी शिव मंदिर, जोधाडीह मोड़, कालापत्थर आदि मंदिरों में भी आस्था का सैलाब दिखा.
कांवरियों की सेवा को लगाया शिविर : पिंड्राजोरा. बाबा गौरी नाथ सेवा समिति बेड़ानी व बोकारो डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर ट्रेड एसोसिएशन ने सोमवार को पिंड्राजोरा डी फोकस सेवा शिविर कोर्ट मोड़ में चिड़का धाम जाने वाले कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगाया. समिति की ओर से भक्ति गीतों के गायक व प्रवचन कर्ता हेमंत दुबे नाइट का भी आयोजन किया गया. चला जीबो चिड़का धाम, बाबा करते है सब काम, नाम मेरा होता है जैसे भजन प्रस्तुत कर सभी शिव भक्तों को झूमने पर विवश कर दिया. कहा कि सत्संग से ही शांति मिलती है और विकास का मार्ग प्रशस्त होता है. शिविर को सफल बनाने में समिति केे प्रमुख उपेंद्र, सागर सिंह चौधरी, शांतिराम गोरांई, संजय कुमार, इंदर सिंह चौधरी, रितेश कुमार, देवेंद्र नाथ मंडल, दुर्गादास सिंह, नीरज वर्णवाल, विजय, आरजू, राजेश , सूर्यकांत सिंह चौधरी, तारापद सिंह चौधरी, विनोद घोषाल, अनादी सिंह चौधरी, कार्तिक गोरांई आदि का सराहनीय योगदान रहा.
चिड़काधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये चास के विभिन्न जगहों पर सोमवार को कई संगठनों ने शिविर लगाया. जोधाडीह मोड़ में लगे शिविर में बोकारो विधायक बिंरची नारायण मौजूद थे. विधायक ने श्रद्धालुओं को चाय व शरबत का वितरण किया. इसके अलावा विभिन्न संगठनों ने जेल गेट, कुरा मोड़, ग्वालडीह, पिंड्राजोरा थाना, बेरानी आदि जगहों पर शिविर लगाया. पिंड्राजोरा थाना के पास गुटखा गैंग ने शिविर लगाया. इसमें मुख्य रूप से शिव दरबार फाउंटेन आकर्षण का केंद्र रहा. गैंग के अध्यक्ष संतोष वर्णवाल अपने दर्जनों सदस्यों के साथ मौजूद थे. ह्यूमन विंग डेवलपमेंट सोसाइटी ने पिंड्राजोरा में शिविर लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें