झारखंड ऐसे ही नहीं बना है, यहां के लोगों ने अपना खून देकर इस राज्य को पाया है. झामुमो का मात्र एक उद्देश्य है कि मिशन 2019 में झारखंड से भाजपा को भगाना है. आज झारखंड विधानसभा में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है, जो मुख्यमंत्री बन सके. तभी तो झारखंड में छत्तीसगढ़ का व्यक्ति राज चला रहा है. इससे दयनीय स्थिति और क्या होगी. समाज बड़ी मुश्किल से बनता है और समाज जब टूटता है, तो बड़ी मुश्किल होती है. हमारी पार्टी समग्र विकास की पक्षधर है.
Advertisement
सरकार व्यापारी हो तो जनता हो जाती है भिखारी : हेमंत सोरेन
पेटरवार: वर्तमान रघुवर राज में विकास की कल्पना बेमानी है. पूरे देश में व्यापारियों का राज चल रहा है. विद्वानों ने कहा है कि जिस देश का राजा व्यापारी होता है, उस देश की जनता भिखारी बन जाती है. यह कहना है राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का. वह […]
पेटरवार: वर्तमान रघुवर राज में विकास की कल्पना बेमानी है. पूरे देश में व्यापारियों का राज चल रहा है. विद्वानों ने कहा है कि जिस देश का राजा व्यापारी होता है, उस देश की जनता भिखारी बन जाती है. यह कहना है राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का. वह रविवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की ओर से पेटरवार के खेल मैदान में गोमिया विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कहा : झामुमो की बदौलत ही सीएनटी, एसपीटी में संशोधन रूका है.
श्री सोरेन ने संथाली भाषा में भाजपा से सावधान रहने को कहा. मौके पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव संतोष रजवार, जिलाध्यक्ष हीरा लाल मांझी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ाें लोगों ने झामुमो में शामिल होने की घोषणा की. उन्हें मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन ने माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के आंदोलन कारियों राधा नाथ सोरेन, मनोहर मुर्मू, प्रदीप महतो, विपिन किस्कू, साहेब राम मांझी, लालदेव महतो, जमुना टुडू, विश्वनाथ मरांडी आदि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन मोरचा के जिला कोषाध्यक्ष अशोक मुर्मू व धन्यवाद ज्ञापन राधा नाथ सोरेन ने किया. साधू चरण महथा, इला दास, मंटू यादव, गोपाल महतो, प्रकाश महतो, गंगाधर महतो, असनुल अंसारी, सौकत अंसारी, रामजीत मांझी, कार्तिक मांझी, दीलिप हेंब्रम, लुद्दु मांझी, मुकेश महतो, राधेश्याम महतो, महेश महतो, हारून रशीद, परदीप महतो, सिकंदर किरदार, मिथिलेश महाराज, साहेल अंसारी राजू महतो आदि मौजूद थे.
निशाने पर रही भाजपा
मांडू विधायक जेपी भाई पटेल ने कहा : झामुमो 2019 मिशन के तहत यह पांचवां सम्मेलन है. भाजपा से जनता को बचाना होगा, तभी इस राज्य का विकास होगा. अबकी बार हेमंत सरकार का नारा देना होगा तभी इस राज्य में सुशासन आयेगा.
डुमरी बिधायक जगरनाथ महतो ने कहा : झामुमो का एक सिद्धांत है. 2019 में दो चुनाव होंगे. झारखंड की दिशा और दशा हेमंत सोरेन तय करेंगे. जब तक 1932 के आधार पर स्थानीय नीति नहीं बनेगी, तब तक विकास नहीं होगा. सीएनटी, एसपीटी एक्ट में संशोधन हुआ तो आदिवासियों का हक मारा जायेगा.
गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा : आप लोगों ने पार्टी के प्रति समर्पण दिखाया है, इसके लिए आभार व्यक्त करते हैं. इस सरकार के 25 महीनो का कार्यकाल किसी से झुपा हुआ नहीं है. यह सरकार झूठे सपने दिखाने का काम करती.
टुंडी के पूर्व विधायक मथुरा महतो ने कहा : आज देश और राज्य में भाजपा की सरकार है. झारखंड आंदोलन शिबू सोरेन, बिनोद बिहारी महतो आदि की देन है. आने वाले लोक सभा चुनाव में झामुमो को जिताना है, ताकि राज्य का सर्वांगीण विकास हो सके.
लौटा पानी से हेमंत का स्वागत
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व गोमिया के विधायक योगेंद्र प्रसाद का संथाली रीति रिवाज के तहत संथाली बच्चियों ने लोटा पानी से भव्य स्वागत किया. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं ने तीन क्विंटल की फूल माला अतिथियों को पहनाया. इसके अलावा लोक कलाकारों ने रंगारंग सांस्स्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement