सेक्टर-2ए राजकीयकृत उवि लकड़ाखंदा में सुविधाओं का टोटा
Advertisement
जर्जर भवन दे रहा बड़े खतरे को न्याेता
सेक्टर-2ए राजकीयकृत उवि लकड़ाखंदा में सुविधाओं का टोटा उदासीन बना है शिक्षा विभाग बोकारो : सरकारी स्कूल में बच्चों की पढ़ाई जैसे-तैसे हो रही है. शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण शहर के सेक्टर-2/ए राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा के बच्चे अव्यवस्था के बीच पढ़ने को विवश है. राज्य सरकार से संचालित उच्च विद्यालय में छात्राओं […]
उदासीन बना है शिक्षा विभाग
बोकारो : सरकारी स्कूल में बच्चों की पढ़ाई जैसे-तैसे हो रही है. शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण शहर के सेक्टर-2/ए राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा के बच्चे अव्यवस्था के बीच पढ़ने को विवश है. राज्य सरकार से संचालित उच्च विद्यालय में छात्राओं को जर्जर भवन में बैठना पर रहा है. ऐसे में न तो इस ओर जिला शिक्षा महकमा गंभीर है और न ही विद्यालय प्रबंध समिति ने ध्यान दिया. बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी दयनीय हो गयी है़
जर्जर भवन होने के कारण बरसात का पानी टपकता रहता है, जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित होती है़ वहीं जर्जर भवन होने के कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है़ कमरे की छत से पानी का रिसाव होने करण दीवार कमजोर हो गयी है, जो कभी भी टूटकर किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है़
दस कमरों के स्कूल में पढ़ते हैं एक हजार बच्चे
विद्यालय में करीब एक हजार से अधिक विद्यार्थी पढ़ते है, जो झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले गरीब तबके के लोगों के बच्चे है. 10 कमरों का विद्यालय भवन काफी जर्जर है. कमरे में जगह-जगह पानी का रिसाव लगातार होता रहता है.
बीआइटी मेसरा और एनआइटी जमशेदपुर में मिलेगा प्रवेश
स्पेशल राउंड. झारखंड के दोनों संस्थानों में 297 सीटें खाली
जो सा काउंसलिंग के बाद जो सीटें एनआइटी, जीएफटीआइ व अन्य तकनीकी संस्थानों में रह गयी हैं, उन्हें अब सीसैब काउंसलिंग से भरा जायेगा. खाली सीटों के आंकड़े बताते हैं कि 31 एनआइटी में 3244 सीटें खाली हैं. इसमें सामान्य श्रेणी के लिए 1827 सीटें हैं, जबकि एनआइटी जमशेदपुर में 59 और बीआइटी मेसरा की 238 सीटें खाली हैं. वहीं कुल खाली सीटों की संख्या 6510 हैं. महत्वपूर्ण तिथियों के अनुसार च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया 29 जुलाई तक चलेगी. सीट अलॉटमेंट 30 जुलाई को जारी किया जायेगा, जबकि अलॉटेड संस्थान में विद्यार्थियों को 31 जुलाई से दो अगस्त तक रिपोर्ट करनी होगी.
जानिए दो नयी और महत्वपूर्ण बातें
अगर किसी एनआइटी या इंस्टीट्यूट में होम स्टेट कोटा की सीट खाली रहेगी तब उस केटेगरी के दूसरे राज्य के विद्यार्थी को वह सीट दे दी जायेगी.
नाॅर्थ इस्टर्न स्टेट के होम स्टेट कोटा के लिए वन टाइम बोर्ड मार्क्स रिलेक्सेशन होगा. जो जनरल/ओबीसी के लिए 45 फीसदी व एससी-एसटी के लिए 40 फीसदी होगा.
बीआइटी मेसरा
ब्रांच एचएच ओएस
बायो टेक्नोलॉजी 18 27
केमिकल इंजीनियरिंग 06 14
सिविल इंजीनियरिंग 07 11
कंप्यूटर साइंस 01 10
इलेट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन 04 14
मैकेनिकल 05 21
इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स 01 04
प्रोडक्शन 11 24
इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी 02 07
प्लास्टिक व पॉलिमर 13 21
आर्किटेक्चर 08 09
कुल 238
एनआइटी जमशेदपुर
ब्रांच एचएच ओएस
सिविल 03 07
सीएसइ 01 02
इसीइ 02 02
एमइ 01 02
एमएमइ 06 13
प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल 10 05
इइइ 02 03
कुल 59
एनआइटी पटना
ब्रांच एचएच ओएस
सिविल 05 12
सीएसइ 02 06
इइ 00 10
इसीइ 01 09
मैकेनिलक 04 06
आर्किटेक्चर 04 14
केमिस्ट्री 04 06
फिजिक्स 05 06
मैथेमेटिक्स 03 06
कुल 103
31 एनआइटी के सीएस ब्रांच में 241 सीटें खाली
एनआइटी एसएचओएस
दुर्गापुर 00 00
भोपाल 00 01
मेघालय 01 01
त्रिची 01 01
वारंगल 00 02
जयपुर 02 01
रायपुर 01 02
जमशेदपुर 01 02
राउरकेला 01 02
नागपुर 01 02
कालीकट 02 02
हमीरपुर 01 04
सूरत 03 01
कुरूक्षेत्र 01 04
इलाहाबाद 01 05
कर्नाटक 01 05
नागालैंड 04 02
गोआ 01 06
सिलचर 01 06
जालंधर 06 02
पटना 02 06
सिक्किम 04 04
उत्तराखंड 03 05
पुदूचेरी 04 05
आंध्र प्रदेश 01 09
श्रीनगर 02 11
नागालैंड 10 04
अरुणाचल प्रदेश 08 06
अगरतल्ला 08 09
मिजोरम 11 06
दिल्ली 17 04
मणीपुर 20 08
कुल 241
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement