बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ बी, स्ट्रीट संख्या 19, झोपड़ी निवासी सुरेश रजवार (42 ) ने गुरुवार को अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी सूचना पाकर हरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार, सुरेश रजवार का लिवर खराब हो चुका था. उसे हाइ लेबल शुगर था. बीमारी के कारण वह काफी कमजोर हो चुका था. कोई काम नहीं कर पा रहा था.
पत्नी आशा देवी दाइ का काम कर किसी तरह सुरेश रजवार, उसकी माता व दो बच्चों का भरण-पोषण कर रही थी. बीमारी के कारण सुरेश हमेशा तनाव में रहता था. गुरुवार की सुबह सुरेश की पत्नी काम से बाहर गयी थी. सुरेश की विधवा मां घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान सुरेश ने घर के अंदर छत की बांस में रस्सी बांध कर फांसी लगा ली. आस-पास के लोगों की मदद से सुरेश को फंदे से उतारा गया. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी आशा देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है.