बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट से मार्च 2014 माह में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को सोमवार को एचआरडी सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में विदाई दी गयी़ मुख्य अतिथि महाप्रबंधक वीके सिंह मौजूद थ़े.
श्री सिंह ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भेंट किया. समारोह का संचालन डॉ प्रियदर्शिनी ने किया़ सहायक महाप्रबंधक मीनम मिश्र ने आगंतुकों का स्वागत किया़ .
सहायक प्रबंधक यूएस रूद्रा ने अंतिम निबटारा की जानकारी दी़ सहायक प्रबंधक डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सेवानिवृत्त कर्मियों के बारे में जानकारी दी़ मार्च 2014 में बीएसएल से कुल 16 अधिशासी व 84 अनधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इनमें संकार्य प्रभाग से 10 अधिशासी व 61 अनधिशासी, परियोजनाएं से दो अधिशासी व एक अनधिशासी, सेवा वर्ग से चार अधिशासी व 22 अनधिशासी शामिल हैं.