यह बातें मंगलवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान वार्ड 25 के तेलीडीह साइट स्थित रजवार टोला के वासियों ने बतायी. तेलीडीह साइट के इस हिस्से को वार्ड नंबर 25 में तीन वर्ष पूर्व नगर निगम में शामिल किया गया था. चास नगर निगम क्षेत्र को ओडीएफ बना दिया गया, लेकिन अधिकारियों ने इन क्षेत्रों का दौरा ही नहीं किया.
यहां के चापाकल खराब होने के बाद दोबारा बनाये नहीं गये. पेयजल समस्या दूर करने के लिये एक भी डीप बोरिंग नहीं करायी गयी है. वार्ड वासियों ने बताया कि वार्ड पार्षद को कई बार आवेदन देने पर भी काम नहीं हुआ है. अब वर्षों से व्याप्त समस्याओं से निजात पाने के लिये नगर निगम के खिलाफ आंदोलन करने की रणनीति बना रहे हैं. कार्यक्रम में टोला के लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया.