24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुगदा. घरवालों को कब्जे में लेकर दिया वारदात को अंजाम

दुगदा : दुगदा थाना क्षेत्र के परसाटाड़ गांव निवासी देवानंद साह के आवास में बीती रात हथियारबंद अपराधियों के गिरोह ने घर का दरवाजा तोड़कर घरवालों को कब्जे में लेकर भीषण डाका डालते हुए लगभग सात लाख रु की संपत्ति लूट ली. सुबह सूचना मिलने के बाद डीएसपी रजत मणिक बाखला सदलबल पहुंचे तथा मामले […]

दुगदा : दुगदा थाना क्षेत्र के परसाटाड़ गांव निवासी देवानंद साह के आवास में बीती रात हथियारबंद अपराधियों के गिरोह ने घर का दरवाजा तोड़कर घरवालों को कब्जे में लेकर भीषण डाका डालते हुए लगभग सात लाख रु की संपत्ति लूट ली. सुबह सूचना मिलने के बाद डीएसपी रजत मणिक बाखला सदलबल पहुंचे तथा मामले की तफ्तीश की. पुलिस ने खोजी कुत्ता का भी सहारा लिया, पर कोई सफलता अनहीं मिली.

अपराधियों ने…
ताला तोड़कर किया घर में प्रवेश : गृहस्वामी कृष्णा देवी, देवानंद साह, प्रियांशु साह एवं दिलीप साह ने बताया कि आठ की संख्या में आये अपराधियों ने घर के पिछले दरवाजा के ग्रिल गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. सभी अपराधी नकाबपोश थे. अपराधियों ने सबसे पहले गृह स्वामी देवानंद साव, माता कृष्णा देवी, पत्नी लवली देवी व पुत्र प्रियांशु कुमार को कब्जे में ले लिया. इसके बाद सभी कमरों की चाबी लेकर खोला एवं कमरों में रखे बक्सा, गोदरेज एवं दीवान उलट-पलट कर तितर-बितर कर दिया. रखे गये सामान को बारीकी से लगभग एक से डेढ़ घंटे तक खंगाला.
चाकू एवं तलवार से थे लैस : खंगालने के दौरान बक्सा में रखे सोना-चांदी के लगभग छह लाख के जेवरात एवं 70 हजार नगदी समेत मोबाइल की बैटरी साथ लेकर भाग गये. भुक्तभोगी देवानंद साह ने बताया कि सभी अपराधियों के हाथ में चाकू एवं तलवार थे. अपराधी आपस में हिंदी व टूटी-फूटी भोजपुरी बोल रहे थे. अपराधियों की उम्र लगभग 25 से 30 तक की होगी.
लाइफ बोकारो
पुलिस की अनसुनी के बाद कोर्ट में दर्ज हुई 595 शिकायतवाद
अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस कितनी सुनती है फरियाद
छह माह में दर्ज हुई है 818 एफआइआर
दूसरी ओर चास, बोकारो व चंदनकियारी क्षेत्र के विभिन्न थाना में जनवरी से जून माह तक 818 मामले एफआरआर के रूप में दर्ज किये जा चुके हैं. एफआइआर दर्ज करने के मामले में चास थाना अव्वल है. चास थाना में गत पांच माह में 160 मामले दर्ज हो चुके है. सबसे कम एफआइआर महिला थाना में दर्ज हुई है. महिला थाना में पांच माह के दौरान मात्र 12 प्राथमिकी दर्ज हुई है. पिछले छह माह के दौरान अदालत के निर्देश पर लगभग पांच दर्जन शिकायतवाद थाना में एफआइआर के रूप में दर्ज हो चुकी हैं.
शिकाय-तवाद की जांच कर एफआइआर दर्ज करने व कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना को दिया गया है. शिकायतवाद के रूप में आने वाले सभी मामले पुराने होते हैं. थाना में पड़े सीपी केस के सभी मामलों को दर्ज किया जायेगा. किसी भी व्यक्ति को थाना स्तर पर अगर न्याय मिलने में परेशानी हो रही है, तो वह मुझसे मिल कर अपनी परेशानी बता सकता है.
वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें