पूर्वी टुंडी : गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क में हलकट्टा बूढ़ा बांध के पास रविवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे स्वीफ्ट कार और आॅटो की सीधी टक्कर में छह लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पूर्वी टुंडी पुलिस ने पीएमसीएच में भर्ती कराया. यात्रियों से भरा ऑटो (जेएच10एएक्स 7820) गोविंदपुर की ओर से आ रह था. जबकि लाल रंग की स्वीफ्ट कार (जेएच09आर 3952) जो जामताड़ा की ओर से आ रही थी, बूढ़ा बांध (हलकट्टा) की गोलाई के पास टकरा गये.
इसमें आॅटो में सवार चार महिला और दो पुरुष बुरी तरह घायल हो गये. इनमें बुलू महताइन (50 वर्ष), कविता देवी (20), मंजू देवी (23), मनोज कुमार (26), संजय महतो (21)(सभी पंडुआ निवासी) तथा कलना देवी (55) (घोषालडीह) शामिल हैं. सभी गोविंदपुर से अपने घर पंडुआ जा रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. टेम्पो खरनी का तथा स्वीफ्ट कार बोकारो जिले की है. घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गये. कुछ देर के लिए सड़क जाम हो गयी, लेकिन बूंदाबांदी और पुलिस के आने के कारण स्थिति सामान्य हो गयी. पुलिस दोनों वाहनों को थाना ले आयी है.