22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल कर्मियों और विद्यार्थियों को भी होगी परेशानी

चास : चास भोजपुर कॉलोनी के पास गरगा नदी पर बना डायवर्सन शनिवार को हुई तेज बारिश से बह गया. इसके कारण चास की भोजपुर सहित एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों का संपर्क बोकारो से टूट गया है. भोजपुर कॉलोनी में गरगा नदी पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. लोगों को आने-जाने के […]

चास : चास भोजपुर कॉलोनी के पास गरगा नदी पर बना डायवर्सन शनिवार को हुई तेज बारिश से बह गया. इसके कारण चास की भोजपुर सहित एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों का संपर्क बोकारो से टूट गया है. भोजपुर कॉलोनी में गरगा नदी पर पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. लोगों को आने-जाने के लिए निर्माणाधीन पुलिया के पास इस डायवर्सन का निर्माण कराया गया था.

चास से बोकारो जाने वाले लोगों के लिए यह डायवर्सन काफी उपयोगी था. मेन रोड को छोड़ कर लोग इसी डायवर्सन का प्रयोग करते थे. इनमें अधिकतर लोग वैसे हैं, जो बीएसएल में कार्यरत हैं या सेक्टर क्षेत्र में दुकानें हैं. बोकारो के स्कूल जाने वाले बच्चों को भी सुविधा होती थी. मुख्य सड़क पर जाम होने पर अधिकांश लोग इसी डायवर्सन का प्रयोग कर बोकारो आना-जाना करते थे. अब चूंकि पुलिया बनी नहीं है और इधर डायवर्सन टूट चुका है तो लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है.

क्या कहते हैं लोग
डायवर्सन के सहारे बोकारो आसानी से आवाजाही होती थी. अब डायवर्सन बह जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जिला प्रशासन को समस्या के समाधान पर ध्यान देना चाहिए.
– नीतीश कुमार
काफी धीमी गति से पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है. पुलिया का निर्माण अगर सही समय पर हो जाता तो लोगों को इस बरसात में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता.
– नीरज कुमार
मेन रोड जाम होने पर लोग इसी डायवर्सन का प्रयोग करते थे. पुलिया अधूरी है और डायवर्सन टूट गया है. जाम की स्थिति होने पर अब लोगों के सामने कोई उपाय नहीं है.
– रंधीर कुमार
डायवर्सन बह जाने से स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. अब उन्हें लगभग तीन किमी अधिक दूरी तय कर बोकारो जाना पड़ेगा.
– पिंटू कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें