बोकारो : इतना ही लो थाली में कि नहीं जाये नाली में… अन्न करें पुकार, मत करो मुझे बेकार… ऐसे ही नारा व स्लोगन के बीच अन्न बचाओ अभियान चलाया गया. रविवार को गुटखा गैंग ने चास के कई भागों में अभियान चलाया. वक्ताओं ने कहा : आजादी के 70 साल के बाद भी कई लोग भूखे सोने को मजबूर हैं.
सिर्फ अन्न की बर्बादी रूक जाने से कई लोगों की भूख मिट सकती है. अभियान महावीर चौक, बिहार कॉलोनी, धर्मशाला चौक में चलाया गया. दीपक चंद्र बाउरी, सीतेश आजाद, तरुण कुमार, निताई बाउरी, राजेश वर्णवाल, प्रदीप कुमार, श्याम बाउरी, अजीत वर्णवाल, अरविंद कुमार, मुन्ना गुप्ता समेत कई मौजूद थे.