17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेरमो : दामोदर नदी में नहाने के दौरान युवक डूबा, फरार हैं दोस्त, तलाश जारी

फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोरी बस्ती भेडमुक्का बस्ती के निकट मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे दामोदर नदी किनरे पेटी पत्थर मंदिर के पास करगली बाजारस्थित नावाखाली पाडा निवासी द्वारिका गिरि के 22 वर्षीय पुत्र चंदन गिरि नदी में नहाने के दौरान डूब गया. बुधवार सुबह बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ सुमंत तिर्की, […]

फुसरो : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोरी बस्ती भेडमुक्का बस्ती के निकट मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे दामोदर नदी किनरे पेटी पत्थर मंदिर के पास करगली बाजारस्थित नावाखाली पाडा निवासी द्वारिका गिरि के 22 वर्षीय पुत्र चंदन गिरि नदी में नहाने के दौरान डूब गया. बुधवार सुबह बेरमो बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ सुमंत तिर्की, थाना प्रभारी नोवेल कुजूर खेतको के गौताखोरो के साथ घटना स्थल पहुंच गये हैं. नदीमें चंदन की खोज की जा रही है.

वहीं, चंदन के परिजन एवं स्थानीय लोग भी दामोदर नदी तट के किनारे जुट गये है. कल अंधेरा होने के कारण नदी से युवक की खोज नहीं हो पायी थी. बता दें कि मंगलवार पांच बजे चंदन गिरि अपने तीन साथियों के साथ नहाने के लिए दामोदर नदी आया था. आशंका है कि नहाने के दौरान नदी के गहरायी में चले जाने के कारण वह डूब गया. उसके साथी चंदन के डूबने के बाद से फरार हैं. नदी में पानी का तेज बहाव जारी है. चंदन गिरि पुराना बीडीओ आॅफिस के एक टेंट हाउस में काम करता है. इधर घटना की जानकारी पाकर फुसरोनगरपंचायत उपाध्यक्षकृष्ण कुमार, पार्षद अर्चना सिंह, जसीम रजा आदि सैकड़ों लोग जुट गये हैं.

चंदन की खोज में खेतको के आठ गोताखोर महताब अंसारी, दिल मोहम्मद, सरमद अंसारी, बदरे रजा, करीम अंसारी, मुमताज साही, छोटे, मंताज अंसारी शामिल हैं.

उपलब्धि: एक और बेटी ने बढ़ाया झारखंड का गौरव, खुद को साबित करने की जिद थी तो फाइटर पायलट बन गयीं निधि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें