24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय के अनुसार बदलता है कॅरियर : झा

बोकारो: प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में एमिटी स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, आरवीएस कॉलेज-सेक्टर 12, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सहित चास-बोकारो के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के लगभग 135 बच्चों ने भाग लिया. स्कॉलरशिप टेस्ट में बच्चों से 50 बहु वैकल्पिक सवाल पूछे गये, जिसके […]

बोकारो: प्रभात खबर की ओर से मंगलवार को क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 में एमिटी स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें बोकारो स्टील सिटी कॉलेज, आरवीएस कॉलेज-सेक्टर 12, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सहित चास-बोकारो के विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के लगभग 135 बच्चों ने भाग लिया. स्कॉलरशिप टेस्ट में बच्चों से 50 बहु वैकल्पिक सवाल पूछे गये, जिसके लिए उन्हें एक घंटे का समय दिया गया. 50 सवालों में जेनरल नॉलेज, जेनरल साइंस, गणित आदि से संबंधित सवाल थे.
कार्यक्रम की शुरुआत कैरियर काउंसलिंग से हुई. काउंसलिंग के बाद स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया गया. काउंसलिंग में मुख्य वक्ता एमिटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आरके झा ने बच्चों को कैरियर के विभिन्न आयामों की जानकारी दी. कहा : यह जरूरी नहीं है कि आप जिस कैरियर में जायें, उसी कैरियर में जीवन भर रह जाये. समय के अनुसार कैरिअर भी बदलता रहता है. डॉ. झा ने अपना उदाहरण देते हुए बताया : किस तरह कैरियर का ऑप्सन बदल सकता है और कैसे उसमें बेहतर किया जा सकता है.
100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति दे रहा है एमिटी : डॉ. झा
एमिटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आरके झा ने कहा : एमिटी विवि मेधावी बच्चों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति दे रहा है, बशर्ते आप हमारे मेरिट के पैमाने पर खरे उतरें. विवि में 170 से अधिक प्रोग्राम हैं. डॉ. झा ने एमिटी यूनिवर्सिटी बनने की कहानी बतायी. डॉ. झा ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के सवाल के जवाब दी भी दिये. एमिटी गरीब मेधावी बच्चों के लिए किस तरह मददगार है? के जवाब में डॉ. झा ने कहा : इसके लिए भी कॉलेज की ओर से स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जाता है. सीबीएसइ की टॉपर आकांक्षा एमिटी-नोएडा की स्टूडेंट्स थी, जिसे नि:शुल्क शिक्षा दी गयी.
सोच-समझ कर संकाय का चयन करें : मो. शाद
एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रबंध कमेटी के मो. शाद ने कहा : सोच-समझ कर अपने संकाय का चयन करें, क्योंकि आपने जिस संकाय का चयन किया है, उसमें आपकी रु चि बहुत जरूरी है. तभी आप उस क्षेत्र में बेहतर कर पायेंगे. अच्छा रिजल्ट कर सकते हैं. सफलता का मुकाम हासिल कर सकते हैं. 11वीं में नामांकन के वक्त ही आपको रास्ते चुनने होते हैं. किसी को देख कर अपने सब्जेक्ट का चयन नहीं करें. और नहीं किसी भी तरह के दबाव में आ कर संकाय का चयन करें. जीवन में सफलता के लिए इन बातों का ध्यान रखें.
सब्जेक्ट चयन में अभिभावक दबाव न बनाएं : अनिल
क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बोकारो के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने कहा : कोई भी सब्जेक्ट अच्छा या बुरा नहीं होता. विद्यार्थी अपनी रुचि व इच्छा के अनुसार सब्जेक्ट का चुनाव करें. अभिभावकों को भी चाहिए कि वह सब्जेक्ट चयन में विद्यार्थी का सहयोग करें, न की उसपर दबाव बना कर अपनी इच्छा के अनुसार सब्जेक्ट का चयन करायें. कारण, केवल डॉक्टर या इंजीनियर ही नहीं, बल्किअच्छे ब्यूरोक्र ेट्स, वकील, सीए भी चाहिए. यह धारणा भी अब बदल गयी है कि अच्छे परसेंटेज का मतलब साइंस और खराब का मतलब कॉमर्स.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें