इससे पानी का लेयर जमीन के अंदर नहीं बन पाता है और पानी की परेशानी को बढ़ाता है.भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने अभियान में शामिल होकर ग्राहकों व दुकानदारों को चास को पॉलिथीन मुक्त सिटी बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की. मौके पर दुकानदारों ने भी ग्राहकों को पॉलिथीन में सामान नहीं देने का संकल्प लिया.
Advertisement
पॉलिथीन बैग का नहीं करेंगे उपयोग
चास: ‘प्रभात खबर’ की ओर से बुधवार को चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार झोला लेकर जाओ बाजार’ जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के पांचवें दिन चास के महावीर चौक मुख्य पथ स्थित दुकानों सहित आसपास के फुटपाथ दुकानों में अभियान चलाया गया. अभियान को भाजयुमो दक्षिणी मंडल के कार्यकर्ताओं […]
चास: ‘प्रभात खबर’ की ओर से बुधवार को चास को पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए ‘पॉलिथीन का करो बहिष्कार झोला लेकर जाओ बाजार’ जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के पांचवें दिन चास के महावीर चौक मुख्य पथ स्थित दुकानों सहित आसपास के फुटपाथ दुकानों में अभियान चलाया गया. अभियान को भाजयुमो दक्षिणी मंडल के कार्यकर्ताओं ने चौक में मौजूद दुकानदारों व ग्राहकों के बीच लगभग 150 जूट के थैले बांटे.
संकल्प लेकर अपील की : भाजयुमो दक्षिणी मंडल अध्यक्ष अभिजीत मोदक ने दुकानदारों व ग्राहकों को पॉलिथीन का उपयोग नही करने की अपील की, साथ ही पॉलिथीन के थैलों से सामान लेना व देना बंद करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से आम लोगों के अलावा मवेशियों को काफी क्षति पहुंच रही है. उपजाऊ भूमि बंजर बन रही है. साथ ही जमीन के अंदर दबे प्लास्टिक बरसात के पानी को जमीन के अंदर जाने से रोकता है.
इससे पानी का लेयर जमीन के अंदर नहीं बन पाता है और पानी की परेशानी को बढ़ाता है.भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं ने अभियान में शामिल होकर ग्राहकों व दुकानदारों को चास को पॉलिथीन मुक्त सिटी बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की. मौके पर दुकानदारों ने भी ग्राहकों को पॉलिथीन में सामान नहीं देने का संकल्प लिया.
भाजयुमो दक्षिणी मंडल ने बांटे जूट के थैले : भाजयुमो दक्षिणी मंडल अध्यक्ष श्री मोदक व अन्य ने प्रभात खबर के इस अभियान की सराहना करते हुए इसे लोकहित में बताया. उन्होंने इसमें सभी वर्ग के लोगों को भाग लेकर जागरूकता फैलाने की अपील की. कहा : चास को पॉलिथीन मुक्त सिटी बनाना है तो अभियान को जोर-शोर से समर्थन करना पड़ेगा. कहा : भाजपा प्रभात खबर के इस अभियान का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही है. भाजपा की ओर से इस अभियान को और आगे ले जाने की बात कही. मौके पर तापस पॉल, वैद्यनाथ धीवर, तरुण कुमार, मुकेश सिंह, नीलेश सिंहानिया, नेहाल कुमार, जय नारायण, रमन शर्मा, संदीप महथा, गुसाई मोदक, गौतम मोदक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement