Advertisement
टेंट लगाकर हुआ काम, मरम्मत कार्य भी युद्धस्तर पर
बोकारो : रविवार की अगजनी घटना के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर चार उभरने की राह पर चल पड़ा है. सोमवार को शाखा के बाहर टेंट लगाकर ग्राहकों के काम का निबटारा हुआ. सीमित इंफ्रास्ट्रक्चर के बावजूद ग्राहक को अच्छी सुविधा दी गयी. आम दिनों की तरह ही कैश डिपॉजिट, निकासी, चेक क्लियरिंग का […]
बोकारो : रविवार की अगजनी घटना के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेक्टर चार उभरने की राह पर चल पड़ा है. सोमवार को शाखा के बाहर टेंट लगाकर ग्राहकों के काम का निबटारा हुआ. सीमित इंफ्रास्ट्रक्चर के बावजूद ग्राहक को अच्छी सुविधा दी गयी. आम दिनों की तरह ही कैश डिपॉजिट, निकासी, चेक क्लियरिंग का काम हुआ. वहीं रास्मेक का काम भी आम दिनों की तरह ही हुआ. बैंक अधिकारी व कर्मी आपदा की घड़ी में अपना योगदान शत प्रतिशत देते नजर आयें. वहीं मरम्मत कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है.
अन्य शाखा ने निभाया साथ : सेक्टर 04 ब्रांच को बोकारो का मुख्य शाखा माना जाता है. चेक क्लियरिंग का मुख्य काम इसी शाखा में होता है. अागजनी के बाद भी चेक क्लियरिंग का यह काम पहले की तरह ही जारी रहा. सेक्टर चार शाखा के काम को शहर के अन्य शाखा में बांटा गया. एसबीआइ एडीएम बिल्डिंग, चास, कोर्ट एरिया, सेक्टर वन व एसएमइ के बीच सेक्टर 04 शाखा के काम का विभाजन हुआ. काम के लिए ग्राहकों को भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ी, बल्कि बैंक कर्मी ही शाखा-दर-शाखा गये.
125 चेक का निबटारा, आम दिनों की तरह ट्रांजेक्शन : शाखा में 125 से अधिक चेक का निबटारा किया गया. चेक को विभिन्न शाखा में बांट कर क्लियर किया गया. जमा व निकासी भी आम दिनों की तरह ही हुआ. सेक्टर चार शाखा के काम को विभिन्न शाखा में बांटा गया था. सुविधा के लिए हर शाखा में स्पेशल काउंटर बनाया गया था. ग्राहकों ने भी बैंक का साथ दिया.
बिल्डिंग टेस्ट से होगी मजबूती की जांच
सेक्टर 04 शाखा की मुख्य प्रबंधक गायत्री देवी ने बताया : सफाई के लिए 40 कर्मी लगाये गये हैं. सफाई के बाद बिल्डिंग टेस्ट होगा. टेस्ट के जरिये भवन की मजबूती का आकलन होगा. रिपोर्ट के आधार पर मरम्मत का काम आगे बढ़ाया जायेगा. कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. कुछ ही दिनों में स्थिति सामान्य हो जायेगी. बताया : मंगलवार से सेक्टर 04 शाखा अपने कोड पर काम करने लगेगा. काम एसएमइ में होगा.
सुरक्षा के लिए प्रशासन मुस्तैद
बैंक का काम टेंट लगाकर किया जा रहा था. सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह किसी चुनौती से कम नहीं थी. इससे निबटने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आयी. तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी. शाखा एरिया की बैरिकेडिंग की गयी थी. वहां सुरक्षा बल तैनात थे. इसके बाद प्रांगण में पुलिस की टुकड़ी चहलकदमी कर हर आने-जाने वालों पर नजर रख रही थी. टेंट के पास भी पुलिस तैनात थी. सेक्टर चार थाना के प्रभारी इंचार्ज पीएस राय लगातार मॉनीटरिंग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement