बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के एक 17 वर्षीय किशोरी को शादी की नियत से भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. प्राथमिकी किशोरी के आवेदन पर सोमवार को हरला थाना में दर्ज की गयी है. मामले में ग्राम महेशपुर निवासी युवक मो राज को अभियुक्त बनाया गया है.
किशोरी के अनुसार, मो राज से उसकी जान-पहचान थी. मो राज उसे घुमाने के बहाने बहला-फुसला कर गत दो जून को कोलकाता ले गया. यहां अभियुक्त ने किशोरी के साथ छेेड़छाड़ की. किशोरी के परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली, तो वह कोलकाता पहुंचे और किशोरी को लेकर अपने घर आये. इस दौरान अभियुक्त किशोरी के परिजनों को चकमा देकर भाग गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

