17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थम गयीं साइनी की सांसें

रांची: डीएवी नीरजा सहाय स्कूल की 11वीं की छात्र साइनी का निधन गंगाराम अस्पताल, नयी दिल्ली में हो गया. साइनी पावर ऑफ यूथ के सदस्य समेत स्कूल के विद्यार्थी उसके निधन से मर्माहत हैं. शुक्रवार की शाम पांच बजे जेट एयर वेज से साइनी का शव रांची आने की संभावना है. वहां से शव सिल्ली […]

रांची: डीएवी नीरजा सहाय स्कूल की 11वीं की छात्र साइनी का निधन गंगाराम अस्पताल, नयी दिल्ली में हो गया. साइनी पावर ऑफ यूथ के सदस्य समेत स्कूल के विद्यार्थी उसके निधन से मर्माहत हैं. शुक्रवार की शाम पांच बजे जेट एयर वेज से साइनी का शव रांची आने की संभावना है.

वहां से शव सिल्ली स्थित साइनी के पैतृक आवास ले जाया जायेगा. साइनी पावर ऑफ यूथ के छात्रों ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने 18 मार्च को ही उसे मृत घोषित कर दिया था. गुरुवार को साइनी पावर ऑफ यूथ के छात्रों ने पहाड़ी मंदिर में उसके स्वस्थ के लिए रूद्राभिषेक भी किया. साइनी को गंभीरावस्था में कुछ दिन पूर्व रांची से दिल्ली ले जाया गया था. उसे 15 फरवरी का मलेरिया हुआ था. हायर एंटीबाइटिक दवा के कारण उसके लीवर व किडनी गंभीर रूप से प्रभावित हो गये थे. चिकित्सकों ने तुरंत उसका लीवर व किडनी ट्रांसप्लांट करने की बात कही थी, जिसमें 28 लाख रुपये का खर्च था. स्कूली बच्चों ने चंदा कर रुपया इकट्ठा किया था. सीएम की ओर से उसे आठ लाख रुपये की मदद की थी.

ग्रामीण एसपी सुरेंद्र झा ने 52 हजार रुपये का सहयोग दिया था और कई संस्थाओं से सहयोग दिलवाया था. दो मार्च को एयर एंबुलेंस से उसे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल ले जाया गया था. उसकी हालत में काफी सुधार हो गया था. 16 मार्च को अचानक सिर में ब्लड क्लोट कर गया और उसकी हालत बिगड़ने लगी. शरीर के मल्टीपल आर्गन काम करना बंद कर दिया था. उसके बाद चिकित्सकों ने 18 मार्च को ब्रेन डेथ की बात कही. साईनी की मां लक्ष्मी देवी ने लीवर डोनेट करने की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें