22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली की गिरफ्तार पत्नी का खुलासा : शादी समारोह से उठा ले गया था गुजू और मांग में डाल दिया था सिंदूर

सिमडेगा : बानो मुठभेड़ में शामिल पांच लाख रुपये का इनामी पीएलएफआइ के जोनल कमांडर गुजू गोप की एएनएम पत्नी संगीता को रनिया के डिगरी (लोहागढ़ा) गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि बानो मुठभेड़ के बाद संगीता ने अपने पति गुजू गोप को फोन कर हर्ष व्यक्त करते […]

सिमडेगा : बानो मुठभेड़ में शामिल पांच लाख रुपये का इनामी पीएलएफआइ के जोनल कमांडर गुजू गोप की एएनएम पत्नी संगीता को रनिया के डिगरी (लोहागढ़ा) गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि बानो मुठभेड़ के बाद संगीता ने अपने पति गुजू गोप को फोन कर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा था कि पुलिसकर्मियों को मारने पर संगठन की ओर से मेडल मिलना चाहिए. दोनों के बीच हुई बातचीत के रिकॉर्ड पुलिस के पास उपलब्ध है.
उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर ट्रेस कर संगीता तक पहुंची पुलिस. एसपी ने कहा कि संगीता के खिलाफ यूएपीए के तहत बानो थाना में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार संगीता ने भी पुलिस पूछताछ में स्वीकारा कि मुठभेड़ के बाद गुजू गोप से उसकी बात हुई थी. लेवी के रुपये से संगीता ने जेसीबी मशीन, जमीन, घर, बोलेरो, स्कूटी खरीदी है. इसके अलावा अकूत संपत्ति अलग-अलग नाम से अर्जित की है. बैंकों में भी दो लाख रुपये से भी ज्यादा की राशि जमा है. उसके पासबुक व जमीन के कागजातों को पुलिस खंगाल रही है.
एसपी ने कहा कि उसकी संपत्ति जब्त की जायेगी. संगीता मूल रूप से गुमला जिले केकामडारा थाना क्षेत्र के सालेगुटू गांव की रहनेवाली है. उसके दो बच्चे हैं. बड़ा पुत्र पांच वर्षीय है. वह पीएलएफआइ द्वारा रनिया में खोले गये स्कूल विद्या विहार में पढ़ता है.
2011 में गुजू उठा कर ले गया था
संगीता ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि 2011 में वह एक शादी समारोह में गयी थी. वहीं से गुजू गोप उसे उठा कर जंगल में ले गया तथा मांग में सिंदूर डाल दिया. इसके बाद वे लोग जंगल में ही रहे. गर्भवती होने के बाद वह गांव सालेगुटू लौट आयी. एक बच्चे को जन्म दिया. इसी क्रम में संगीता नर्स ट्रेनिंग कर एएनएम बन गयी.
मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाल पुलिस ने किया मामले का खुलासा
घटना को अंजाम देने के बाद संगीता ने पति गुजू गोप को फोन पर कहा था, संगठन से मेडल मिलना चाहिए
गिरफ्तार संगीता रनिया में है पदस्थापित, पैतृक गांव सालेगुटू (कामडारा) है
मकान, जेसीबी, बोलेरो, जमीन तथा अन्य संपत्ति अर्जित की
एसपी ने कहा : संपत्ति जब्त होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें