मुख्य बातें
Bihar News: मोतिहारी, घोड़ासहन. इंडो नेपाल बॉर्डर के बैद्यनाथपुर- खाप बॉर्डर से चार चक्का वाहनों का परिचालन शुरू करने को लेकर सैकड़ो लोगों ने बॉर्डर पर टेंट व समायना लगाकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. भारत से नेपाल को जोड़ने वाली पथ को अवरुद्ध कर दिया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कोरोना के पूर्व उक्त बॉर्डर से चार चक्का वाहनों का आना-जाना होता था, लेकिन कोरोना के कारण लगाए गए लॉक डाउन के समय बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से अब तक वाहनों का परिचालन शुरू नहीं कराया गया है. जबकि अन्य कई बोर्डरों से परिचालन शुरू कर दिया गया है. जिसके कारण सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
5 किमी के लिए 25 किमी का फेरा
अपने रिश्तेदार,शादी विवाह या अन्य इमरजेंसी कार्यों को लेकर करीब 25 किलोमीटर दूर गौर बॉर्डर या 50 किलोमीटर दूर बीरगंज बॉर्डर से लोगों को जाना पड़ रहा है. पांच किलोमीटर जाने के लिए 25 किलोमीटर का अतिरिक्त फेर लगाना पड़ रहा है. नेपाल के रौतहट जिले के रामपुर खाप के पूर्व शिक्षक मोहम्मद तजमुल हक़ अपनी मांगों को लेकर सीमा नाका (बॉर्डर) संघर्ष समिति के बैनर तले अनशन पर बैठे हुए है. पूर्व उप प्रधान जगतलाल यादव ने बताया कि भारत और नेपाल के बीच बेटी रोटी का सबंध पूर्व से चला आ रहा है, लेकिन वाहनों का परिचालन बंद होने से शादी ब्याह सहित अन्य जरूरी कार्यों में लोगों चक्कर लगाना पड़ रहा है. सीमा नाका संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष साहेब शाह ने बताया कि छोटी भंसार शुरू करने व परिचालन सुचारू को लेकर एक वर्ष से अधिक समय से मांग की जा रही है. प्रशासन की ओर से कुछ भी पहल नहीं हुई है.
नेपाल की राजनीतिक पार्टियां भी समर्थन में
बांस के सहारे बॉर्डर के रास्ते को घेर दिया परोहा नगरपालिका के प्रदर्शनकारियों ने बांस के सहारे बॉर्डर के रास्ते को घेर दिया है. हालांकि उक्त आंदोलन को समर्थन देने नेपाल के रौतहट सांसद किरण शाह सहित अन्य कई राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने भी समर्थन किया है. नेपाल के रौतहट जिले के रामपुर खाप के पूर्व शिक्षक मोहम्मद तजमुल हक़ अपनी मांगों को लेकर सीमा नाका (बॉर्डर) संघर्ष समिति के बैनर तले आमरण अनशन पर बैठ कर लोगों के साथ प्रदर्शन कर रहे है. तजमुल हक ने बताया कि भारत और नेपाल के बीच बेटी रोटी का संबंध पूर्व से चला आ रहा है. लेकिन वाहनों का परिचालन बंद होने से शादी ब्याह सहित अन्य जरूरी कार्यों में लोगों को परेशानी हो रही है. प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से मोहम्मद कपिल अंजुम वार्ड अध्यक्ष परोहा नगरपालिका,मोहम्मद वसी अख्तर,जुल्फिकार आलम,नदीम नैयर,साहब शाह,इकबाल शाह,नागेंद्र साहनीआदि शामिल थे.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

