नयी दिल्ली: भाजपा नेता एम जे अकबर झारखंड से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के सलाह पर यह घोषणा हुई है. राज्यसभा के लिए नामांकन का अंतिम दिन कल है और इसके लिए 2 जुलाई को मतदान होना है.
एम जे अकबर 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे. पेशे से पत्रकार एम जे अकबर देश के कई प्रतिष्ठित अंग्रेजी समाचारपत्रों के संपादक भी रहें है. फिलहाल वो भाजपा के प्रवक्ता भी हैं. बीजेपी अलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. हालांकि झारखंड में बीजेपी राज्यसभा के लिए अर्जुन मुंडा और सुदेश महतो के नाम भी चर्चा में था.
गौरतलब है कि अकबर अतीत में कांग्रेस पार्टी के भी सदस्य थे और उन्होंने किशनगंज से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था.अपने लम्बे पत्रकारीय जीवन में वो टेलीग्राफ ,एशियन ऐज और इंडिया टुडे से जुड़े रहे है. वे कई पुस्तकों के भी लेखक हैं.

