17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनोस के आवास पर खर्च होंगे 46 लाख

रांची: पूर्व मंत्री सह विधायक एनोस एक्का के आवास पर 46 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. उनके आवासीय परिसर में कार शेड, सीढ़ी पर घर, हॉल व अन्य कार्य पर यह राशि खर्च की जायेगी. यह राशि भवन भवन प्रमंडल संख्या-1 के कार्यपालक अभियंता के माध्यम से हो रहा है. 19 लाख से विस कर्मी […]

रांची: पूर्व मंत्री सह विधायक एनोस एक्का के आवास पर 46 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. उनके आवासीय परिसर में कार शेड, सीढ़ी पर घर, हॉल व अन्य कार्य पर यह राशि खर्च की जायेगी. यह राशि भवन भवन प्रमंडल संख्या-1 के कार्यपालक अभियंता के माध्यम से हो रहा है.

19 लाख से विस कर्मी के आवास की मरम्मत होगी
झारखंड विधानसभा के तृतीय वर्गीय कर्मचारी विवेकानंद राउत के आवास की मरम्मत 19 लाख रुपये से होगी. दीन दयाल नगर स्थित उनके आवास में दो अतिरिक्त कमरे का निर्माण कराया जायेगा. 19 लाख 25 हजार रुपये की राशि से दो अतिरिक्त कमरे, शौचालय, पहुंच पथ व पोर्टिको बनाये जायेंगे. श्री राउत अभी पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के आप्त सचिव भी हैं. सभी कार्य भवन निर्माण विभाग करा रहा है. निर्माण प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दी है.

आइजी आवास में खर्च होंगे 32 लाख
आइजी एमएस भाटिया के डोरंडा स्थित आवास का विस्तारीकरण हो रहा है. वहीं एक बाथरूम सेप्टिक टैंक, इंस्पेक्शन चेंबर और अन्य काम कराये जाने हैं. इसके लिए 32 लाख रुपये से अधिक खर्च किये जाने हैं. केवल 15 लाख से अधिक की राशि से बाथरूम सेप्टिक टैंक व इंस्पेक्शन चेंबर बनने है. विस्तारीकरण का काम 17 लाख 64 हजार रुपये से होना है.

33 लाख रुपये में बनेंगे दो आउट हाउस
शिबू सोरेन के मोरहाबादी स्थित आवासीय परिसर में दो आउट हाउस का निर्माण कराया जाना है. यहां जलापूर्ति की व्यवस्था करनी है. आंतरिक विद्युतीकरण व सेप्टिक टैंक का काम भी किया जाना है. इस पर 33 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च करना है.

सीएम आवास पर 41 व स्पीकर आवास की चहारदीवारी पर 26 लाख
मुख्यमंत्री आवास के पूर्वी भाग के हेलीपैड क्षेत्र में तीन गोलाकार संतरी पोस्ट बनाये जाने हैं. सिदो-कान्हू पार्क एवं एटीआइ की ओर चहारदीवारी का निर्माण किया जाना है. अन्य स्थानों पर चहारदीवारी की ऊंचाई बढ़ानी है. इस पर 41 लाख रुपये से अधिक खर्च करने की योजना विभाग की है. विधानसभा अध्यक्ष के कांके रोड स्थित आवास में चहारदीवारी का निर्माण किया जाना है. इस पर 26 लाख रुपये से अधिक खर्च करने की योजना है. फॉरेस्ट कॉलोनी स्थित भवन निर्माण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के आवास के जीर्णोद्धार की योजना है. इस पर 17 लाख रुपये से अधिक खर्च किये जाने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें