Advertisement
झारखंड की नयी सरकार के चारों मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
रांची: झारखंड की नई सरकार के चारों मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. पूर्व विधानसभाध्यक्ष एवं रांची के विधायक सीपी सिंह को नगर विकास एवं आवास के साथ संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जबकि दुमका से विधायक लुईस मरांडी को अल्पसंख्यक कल्याण और महिला एवं बाल विकास विभाग की […]
रांची: झारखंड की नई सरकार के चारों मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. पूर्व विधानसभाध्यक्ष एवं रांची के विधायक सीपी सिंह को नगर विकास एवं आवास के साथ संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है, जबकि दुमका से विधायक लुईस मरांडी को अल्पसंख्यक कल्याण और महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की सलाह पर राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 166 (3) के तहत प्रदत्त शक्तियों के तहत आज शाम मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया.
राज्यपाल ने चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को संसदीय कार्य, नगर विकास और आवास विभाग की जिम्मेदारी दी है जबकि लुईस मरांडी को अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.डा. लुईस मरांडी को सामाजिक कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण के अलावा कल्याण विभाग की भी जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
राज्यपाल ने नीलकंठ सिंह मुंडा को ग्रामीण विकास एवं ग्रामीण कार्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है जबकि आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के कोटे से मंत्री बने चंद्रप्रकाश चौधरी को पेयजल एवं स्वच्छता तथा आपदा प्रबंधन विभाग दिये गये हैं.
शेष सभी विभाग मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास रहेंगे. राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री को लेकर कुल पांच मंत्री हैं जबकि 12 मंत्री हो सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement