19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन से स्मार्ट सिटी में 24 घंटे बिजली, 220 करोड़ की लागत से धुर्वा में किया जा रहा निर्माण

एचइसी में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी में 24 घंटे बिजली देने के लिए गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन बनाया जा रहा है.

रांची : एचइसी में प्रस्तावित स्मार्ट सिटी में 24 घंटे बिजली देने के लिए गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन बनाया जा रहा है. इस सब स्टेशन से स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट वाले क्षेत्र के 656.3 एकड़ इलाके में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जायेगी. नगर विकास विभाग के निर्देशन में 220 करोड़ रुपये की लागत से धुर्वा में गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन का निर्माण शुरू कर दिया गया है. निर्माणाधीन सब स्टेशन 220/33 केवी का होगा. इसका ट्रांसमिशन लाइन वर्क 132 केवी का प्रस्तावित है. बाद में सब स्टेशन को हटिया और मांडर ग्रिड से भी जोड़ने की योजना है.

पुरानी तकनीक की तुलना में कम जमीन की जरूरत

गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन अब तक की सबसे नवीनतम तकनीक है. पुरानी तकनीक की तुलना में इसमें सब स्टेशन निर्माण के लिए केवल एक चौथाई जमीन की ही जरूरत होती है. हालांकि, गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन के निर्माण कार्य की लागत थोड़ी अधिक है. झारखंड उर्जा संचरण निगम लिमिटेड के साथ मिल कर रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड इसका निर्माण करा रहा है.

राजधानी में बनेंगे चार गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर राजधानी में चार गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन (जीआइएस) के निर्माण की योजना प्रस्तावित है. रांची सर्किल के अंदर बननेवाले इन चारों सब स्टेशन के लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. योजना को पूरा करने के लिए जेबीवीएनएल की ओर से झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड को जमीन चिह्नित कर रिपोर्ट भेजी गयी है.

फिलहाल संचरण निगम की ओर से टेंडर निकालने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त कर इसके वास्तविक मूल्यांकन की तैयारी की जा रही है. मुख्यालय से इसकी मंजूरी मिलने के बाद सभी जगहों पर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. इन सब स्टेशन के तैयार होने के बाद 33 केवी लाइन की दूरी काफी घट जायेगी, इससे उपभोक्ताओं को क्वालिटी बिजली मिलने में मदद मिलेगी. फिलहाल स्मार्ट सिटी के अंदर एलएंडटी की मदद से गैस इंसुलेटेड पावर सब स्टेशन तैयार हो रहा है.

इन इलाकों में बनेगा

मोरहाबादी, अल्बर्ट एक्का चौक-लाइन टैंक रोड, तुपुदाना और कटहल मोड़

posted by : sameer oraon

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel