Advertisement
झारखंड : चाईबासा से नक्सलियों ने किया दो खान उपनिदेशक सहित चार का अपहरण
रांची : पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने गुरुवार को दिन-दहाड़े चाईबासा से दो माइनिंग अफसरों समेत चार लोगों का अपहरण कर लिया है. डिप्टी डाइरेक्टर माइंस एंड सेफ्टी विपिन बिहारी सतियार, डिप्टी डायरेक्टर माइंस साकेत भारती, स्टेनो महंती टोप्पो और चालक निताई चंद्र सीट मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रोरो गांव के पास माइंस का निरीक्षण करने […]
रांची : पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने गुरुवार को दिन-दहाड़े चाईबासा से दो माइनिंग अफसरों समेत चार लोगों का अपहरण कर लिया है. डिप्टी डाइरेक्टर माइंस एंड सेफ्टी विपिन बिहारी सतियार, डिप्टी डायरेक्टर माइंस साकेत भारती, स्टेनो महंती टोप्पो और चालक निताई चंद्र सीट मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रोरो गांव के पास माइंस का निरीक्षण करने गये थे.
चाईबासा के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3.00 बजे की है. घटनास्थल चाईबासा जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर की है.
पुलिस बल की दो टुकड़ी भेजी गयी गांव की ओर
पुलिस को घटना की जानकारी शाम में मिली. पुलिस ने अपहृतों को मुक्त कराने के लिए पीएलएफआइ के उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, माइंस अधिकारियों के रोरो गांव जाने की जानकारी पुलिस को नहीं दी गयी थी. जिस गांव के पास घटना हुई है, वह उग्रवाद प्रभावित इलाके में आता है. पीएलएफआइ के अलावा वहां भाकपा माओवादी का भी प्रभाव है. सूत्रों के मुताबिक, अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल की दो टुकड़ी गांव की ओर भेजी गयी है. अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
‘‘घटना दिन के करीब तीन बजे की है. घटना की जानकारी शाम में पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने अपहृतों को मुक्त कराने के लिए पीएलएफआइ उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. नरेंद्र कु सिंह, एसपी, प सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement